Ticker

6/recent/ticker-posts

निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता का दिव्य आगमन 26 मई

निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता का दिव्य आगमन 26 मई 

शामली की धरा पर गूंजेगा मानवता का दिव्य संदेश 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान/धर्मेन्द्र अनमोल

शामली,-- प्रेम, शांति और एकत्व के शुभ भाव को आध्यात्मिक जागृति के द्वारा वैश्विक स्तर पर प्रसारित करने हेतु प्रतिबद्ध संत निरंकारी मण्डल के तत्वावधान में एक विशाल निरंकारी संत समागम का आयोजन शामली के स्थित वी.वी. पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज  के ग्राउंड  भैसवाल रोड़ में आगामी 26 मई 2024, दिन रविवार को शाम :5:00 बजे से 8:00 बजे तक होना सुनिश्चित हुआ है जिसकी अध्यक्षता संत निरंकारी मण्डल की निरंकारी सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं निरंकारी राजपिता जी करेंगे।

सत्संग कार्यक्रम की जानकारी देते हुए स्थानीय मुखी राज कुमार ने बताया कि शामली में प्रथम बार यह समागम भव्य रूप में आयोजित होने जा रहा है। इस सूचना से स्थानीय श्रद्धालु भक्तों में खुशी की लहर और उत्साह बना हुआ है। अपने सतगुरु के दिव्य दर्शनों हेतु सभी बेसब्री से प्रतीक्षारत हैं, साथ ही समागम की समुचित और भव्य तैयारियों में लगे हुए हैं ताकि समागम को व्यवस्थित ढंग से सम्पन्न किया जा सके। ज्ञात हो कि यह दिव्य संत समागम आध्यात्मिक ज्ञान के साथ ‘सुकून‘, ‘एकता में अनेकता’ और ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की भावना को दृढ़ता प्रदान करते हुए समाज के समक्ष एक अदभूत उदाहरण प्रस्तुत करता है। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक