Ticker

6/recent/ticker-posts

निगम दे रहा टैक्स में 20 प्रतिशत की छूट का अवसर

 निगम दे रहा टैक्स में 20 प्रतिशत की छूट का अवसर 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- नगर निगम भवन स्वामियों को टैक्स में 20 प्रतिशत की छूट का अवसर दे रहा है। जिसके चलते नगर निगम की कैश खिड़की पर टैक्स जमा करने वालों की आज काफी भीड़ रही। अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने नगर निगम के सभी टैक्स बकायादारों से अपील की है कि वे शीघ्रातिशीघ्र अपना टैक्स जमा करें और टैक्स में 20 प्रतिशत तक की छूट पायें। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024-25 के टैक्स बिल वितरित कर दिए गए हैं। यदि किसी भवन स्वामी को बिल प्राप्त नहीं हुआ है तो वह नगर निगम की वेबसाइट https://ptaxsnn.com/ पर जाकर या नगर निगम कार्यालय आकर बिल प्राप्त कर सकते हैं। 

कर अधीक्षक सुधीर शर्मा  ने बताया कि नगर निगम द्वारा नये बिल तैयार कर वितरित कर दिये गए है। उन्होंने बताया कि जो भवन स्वामी 30 जून तक निगम की कैश खिड़की पर टैक्स जमा करायेंगे उन्हें 15 प्रतिशत तथा ऑन लाइन टैक्स जमा कराने पर चालू वर्ष के टैक्स बिल में 20 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि जून के बाद 30 सितंबर तक कैश जमा कराने पर 10 प्रतिशत तथा ऑन लाइन जमा कराने पर 15 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। सितंबर के बाद 31 दिसम्बर तक कैश जमा कराने पर 5 प्रतिशत तथा ऑन लाइन जमा कराने पर 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी। उन्होंने बताया कि भवन स्वामी नगर निगम के कैश काउंटर पर सुबह दस बजे से दोपहर साढे़ तीन बजे तक टैक्स जमा करा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

इस्लाहे मुआशरे सोसाइटी द्वारा नशा न करने के लिए लोगों को किया जागरूक