सहारनपुर निवासी यूपी अंडर 16 क्रिकेट खिलाड़ी आयान का चयन
आयान ने पिछले सत्र में यूपी की टीम से खेलते हुए U 16 विजय मर्चेंट ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करते हुए 6 मैचों में 23 विकेट लिए थे और दिल्ली के खिलाफ एक मैच में नाजुक मौके पर 90 रन की शानदार पारी भी खेली थी।शानदार प्रदर्शन के बल पर पूरे सेंट्रल जोन में फास्ट बॉलर्स में नंबर 1 रहे और इंडिया में नंबर 3 पर रहे। इसी प्रदर्शन से प्रभावित होकर एनसीए डायरेक्टर वीवीएस लक्ष्मण ने उनका कैंप में चयन किया। जो 6 जून तक बैंगलोर स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी NCA में चलेगा, जिसमे भविष्य के लिए खिलाडियों को निखारा जाएगा। आयान के एनसीए कैंप में चयन पर सभी क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है और शुभकामनाएं दी एक दिन आयान भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बने।एसडीसीए से अमर गुप्ता, राजीव गुप्ता,लतीफुर रहमान,परविंदर सिंह ,भूपेंद्र कछल,महेश शर्मा,पाली कालड़ा ,साजिद उमर ,सैय्यद मशकूर,राज कुमार राजू,पुण्य गर्ग,रणधीर कपूर,सत्यम शर्मा और सभी कोचेस ने शुभकामनाएं दी।
0 टिप्पणियाँ