मण्डलायुक्त डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद की अध्यक्षता में हुई गेहूॅ खरीद प्रगति की समीक्षा
उन्होंने गेहूॅ खरीद में प्रगति लाये जाने हेतु निर्देश दिये गये कि किसानों का रजिस्ट्रेशन अधिकाधिक किये जाने के दृष्टिगत समस्त गेहूॅ क्रय केन्द्र प्रभारी/क्रय एजेंसी वर्ष 2021-22 में गेहूॅ विक्रय करने वाले कृषकों की सूची प्राप्त करके सम्बन्धित कृषकों से वार्ता/सम्पर्क करने के साथ ही सम्बन्धित अधिकारियों से बैठक कर अधिक से अधिक कृषकों का पंजीकरण कराकर गेहूॅ क्रय में और प्रगति लाना सुनिश्चित करें। जनपद मुजफ्फरनगर एवं शामली में पी0सी0एफ0 संस्था की गेहूूॅ खरीद मण्डल एवं जनपद सहारनपुर में हुई खरीद के औसत से कम है। अतः सम्बन्धित क्रय एजेंसी के मण्डल एवं जनपद स्तरीय अधिकारी उक्त जनपदों में और अधिक प्रयास करके दैनिक लक्ष्य के सापेक्ष गेहूॅ की खरीद करायें तथा एक सप्ताह के भीतर खरीद, मण्डल की औसत खरीद के सापेक्ष लायें।डॉ0 हृषिकेश भास्कर यशोद संयुक्त निबन्धक/संयुक्त आयुक्त, सहकारिता सहारनपुर सम्भाग,सहारनपुर को निर्देश दिये गये कि समन्वय स्थापित कर उक्तानुसार कार्यवाही कर खरीद में प्रगति लायी जायें।शासन द्वारा समस्त गेहूॅ क्रय केन्द्रों को मोबाईल क्रय केन्द्रों के माध्यम से संचालित किये जाने के निर्देश दिये गये है। अतः सम्भाग के शत-प्रतिशत गेहूॅ क्रय केन्द्र मोबाईल क्रय केन्द्र के माध्यम से नियमानुसार गेहूॅ खरीद करें। हर स्थिति में सभी क्रय केन्द्रों पर मोबाईल क्रय केन्द्र के माध्यम से भी खरीद सुनिश्चित की जाये।
मण्डलायुक्त ने निर्देश दिए कि क्रय केन्द्रों पर गेहूॅ बेचने वाले कृषकों का प्रत्येक दशा में 48 घंटे के अन्दर भुगतान सुनिश्चित करा दिया जाये। प्रत्येक क्रय केन्द्र पर प्रतिदिन लक्ष्य के सापेक्ष खरीद अवश्य करायी जाये। जनपदों में गेहूॅ के अवैध संचरण को रोकने हेतु गठित समिति को और अधिक सक्रिय होेकर प्रवर्तन कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि अवैध संचरण पर रोक लगे एवं गेहूॅ क्रय केन्द्रों पर विक्रय हेतु हेतु आयें। जिन कृषकों का रजिस्टेªशन पोर्टल पर हुआ है, किन्तु उनके द्वारा गेहूॅ की बिक्री क्रय केन्द्रों पर नहीं की गयी है, उनकी सूची सम्बन्धित क्रय केन्द्रों को दी जाये एवं उनसे वार्ता कर गेहूॅ की खरीद सुनिश्चित करायी जायें। श्री आशीष कुमार, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, सहारनपुर सम्भाग ने बताया गया कि सहारनपुर सम्भाग दैनिक खरीद में प्रदेश में दूसरे स्थान पर तथा लक्ष्य के सापेक्ष खरीद में प्रदेश में 05 वें स्थान पर है तथा मण्डल की खरीद प्रदेश की औसत खरीद से अधिक है। बैठक में मण्डलायुक्त द्वारा मण्डल में सर्वाधिक गेहूॅ खरीद करने वाले क्रय केन्द्र प्रभारी श्री जीत सिंह, मण्डी सहायक एवं श्री राहुल कुमार, लिपिक को दिनॉक 29 अप्रैल, 2024 से 05 मई, 2024 एवं 06 मई, 2024 से 12 मई, 2024 तक सप्ताह में मण्डल सहारनपुर के सभी क्रय केन्द्रों से अधिक गेहूॅ क्रय करने हेतु एक मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। श्री सचिन गोयल, टी0ए0 को विगत सप्ताहों दिनॉक 05 मई तक मण्डल सहारनपुर के सभी क्रय केन्द्रों से सर्वाधिक संचयी खरीद करने हेतु भी एक मोमेन्टो एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिसका उद्देश्य है कि अन्य क्रय केन्द्र प्रभारी भी उक्त से प्रोत्साहित होकर अधिक से अधिक गेहूॅ खरीद करें, जिससे कि कृषक लाभान्वित हों। उक्त पुरस्कार आयुक्त, खाद्य तथा रसद विभाग, उ0प्र0, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रदान किया गया। उक्त समीक्षा बैठक व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में श्री आशीष कुमार, सम्भागीय खाद्य नियंत्रक, श्री श्रीकृष्ण सम्भागीय खाद्य विपणन अधिकारी सहारनपुर, श्री योगेन्द्र पाल सिंह, संयुक्त आयुक्त एवं संयुक्त निबन्धक सहकारिता, श्री आर0पी0 पटेल जिला खाद्य विपणन अधिकारी सहारनपुर, श्रीमती प्रज्ञा शर्मा जिला खाद्य विपणन अधिकारी शामली, श्री अशोक कुमार सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक सहकारिता मुजफ्फनगर, श्री विश्व बन्धु क्षेत्रीय प्रबन्धक पी0सी0एफ0 एवं श्री मेहर चन्द्र क्षेत्रीय प्रबन्धक पी0सी0यू0 एवं श्रीमती सुमन भारती मण्डी सचिव सहारनपुर आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ