महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने की महानगर की कमेटी की घोषणा
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
जिसमें जिलाध्यक्ष चौ० अब्दुल वाहिद जी ने अपने विचार रखते हुये कहा कि सभी पदाधिकारी चुनाव में ईमानदारी के साथ जुड जाये और हर सैक्टर बूथ पर कार्य करने का काम करें। जिस मीटिंग को आगे बढ़ाते हुये महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी व विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिंकू अरोडा व विधानसभा अध्यक्ष काशिफ अल्वी ने भी सभी पदाधिकारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि गठबन्धन के प्रत्याशी को ईमानदारी के साथ चुनाव लड़ाने का काम करेगें और घर-घर जाकर के माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी की नीति व कार्यो को जन-जन तक पहुँचाने का कार्य करेगें।महानगर अध्यक्ष हाजी नवाब अंसारी ने अपनी कमेटी में 6 उपाध्यक्ष, 1 महासचिव, 1 कोषाध्यक्ष, 9 नगर सचिव, 10 कार्यकारिणी सदस्य तथा 5 विशेष आमंत्रित सदस्य विधायक आशू मलिक जी, विधायक उमर अली जी. वरिष्ठ पार्षद टिंकू अरोड़ा जी. वरिष्ठ पार्षद हाजी नूर आलम जी, पार्षद फहाद सलीम जी घोषित किये। महानगर उपाध्यक्ष के रूप में मुस्तकीम राणा, शाहनवाज चाँद - जितेन्द्र सिंह, मौहम्मद उमर, विनोद कुमार जैन, मुकीम मलिक, फरहत अली व महासचिव राजीव नौशाद अहद अग्रवाल व कोषाध्यक्ष अनवर अंसारी व महानगर सचिव राजकुमार वाल्मीकि, तरविन्द्र सिंह, उपाध्यक्ष अंसारी, महेन्द्र पाल सागर, सलीम अहमद, स्नेहल भाटिया, हिना सिद्दीकी, जहाँगीर सईद, कैफ महफूज कुरैशी व कार्यकारिणी सदस्य घनश्याम लाल, शावेज मलिक, अनवर खान वारसी, नफीस अहमद, गुहजादी बेगम, दीपक महताब अहमद, मेहरबान, अमित यादव को नियुक्त किया गया। हाजी इमरान की को लोहिया हिनी का प्रदेश सचिव व शरन लगाएको महानगर बनीम अंसारी को नगर मिडिया प्रभारी 3 का है। इस अवसर पर काफी सम्मानित लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ