Ticker

6/recent/ticker-posts

देश में धर्मवाद व नफरत फ़ैलाने के लिए राजनीतिक दल जिम्मेदार-उमेश कुमार

देश में धर्मवाद व नफरत फ़ैलाने के लिए राजनीतिक दल जिम्मेदार-उमेश कुमार

मां संविधान की देती है दुहाई तो बेटा व देवर कर रहा संविधान विरोधियों की बड़ाई. उमेश कुमार

रिपोर्ट-एसडी गौतम

हरिद्वार-चुनाव में प्रत्याशियो द्वारा गांव दर गांव जनसंपर्क अभियान तेज कर दिया गया है।हरिद्वार लोकसभा सीट से प्रत्याशी उमेश कुमार ने दर्जनो भर गांव का दौरा कर अपने पक्ष में  वोट देने की अपील

लोकसभा  ज्वालापुर विधानसभा के गांव टकाभरी में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए लोकसभा प्रत्याशी विधायक उमेश कुमार ने अपने सामाजिक कार्यों को आगे रखकर  कांग्रेस व भाजपा पर जमकर बरसते हुए कहा कि देश के अंदर पनप रही नफरत की भावना के लिए दोनो राजनीतिक दल जिम्मेदार है जो हिंदू मुस्लिम को आपस में लडाकर अपना राजनीतिक स्वार्थ साधती रही है लेकिन अब जनता इनकी कथनी और करनी को अच्छी तरह समझ चुकी है और इनसे हिसाब चुकता करने लिए  चुनावी मौसम में तैयार है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पर परिवारवाद को बढ़ावा देने और पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर स्वार्थी होने का आरोप लगाते हुए भगवानपुर विधायक का नाम लिए बगैर ही निशाना साधते हुए  कहा कि मां संविधान की दुहाई देती है और बेटा व देवर संविधान खत्म करने वालो का साथ रहा है जो इनके दोहरे चरित्र को दर्शाता है। झबरेडा के पूर्व हरिदास व दलित समाज के नेताओ पर हमलावर होते हुए उन्होंने कहा कि समाज की वोट लेकर लोकतंत्र को खतरे में डालने वाली पार्टी के साथ चलने वाले कभी भी समाज के हितैषी नही हो सकते है। सभा में उन्होंने सभी से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की जिसपर उपस्थित जनसमूह ने हाथ उठाकर उमेश कुमार को समर्थन दिया। इस दौरान महात्मा श्री कंवरपाल दास, विजयपाल, पूर्व प्रधान समय सिंह, सुशील, सुरेश कुमार,  राजेश कुमार, सुखपाल प्रधान, सुनील कश्यप, गीताराम वाल्मीकि, नरेश प्रधान, पंकज कुमार, रमेश कश्यप, अनिल कुमार, चंद्रपाल व अरविंद समेत भारी संख्या में ग्रामीण तथा क्षेत्रवासी मौजूद रहे। जनसंपर्क अभियान के दौरान मानूबांस, टीरा हजारा, गढ़ मीरपुर व पुरणपुर मे भी जनसंपर्क कर केतली पर वोट देने की अपील की गई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

मातम में बदली दीपावली की खुशियां, बुझ गया  घर का चिराग, परिवार में मचा कोहराम