Ticker

6/recent/ticker-posts

निजी स्कूलों को सरकार प्रोत्साहित करें तो विदेशों में शिक्षा के क्षेत्र में बजा देंगे डंका -डा अशोक मलिक

 निजी स्कूलों को सरकार प्रोत्साहित करें तो विदेशों में शिक्षा के क्षेत्र में बजा देंगे डंका -डा अशोक मलिक

 रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर -लेवर कॉलोनी स्थित बी डी एम  पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव के साथ परीक्षा फल घोषित किया गया इस अवसर पर उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विधालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में बिजी स्कूलों की अहम भूमिका है सरकार हमें प्रोत्साहित करें तो विदेशों में डंका बजा देंगे यदि निजी स्कूल नहीं  संचालित  होते तो देश में निरक्षरता अत्यधिक बढ़ गई होती और हमारा देश विकासशील देशों की पंक्ति में सबसे पीछे खड़ा होता उसका कुछ हिस्सा निजी स्कूलों पर खर्च किया जाए तो हमारा देश विकासशील देशों की प्रथम पंक्ति मे होगा यह हमारा दावा है

स्कूली बच्चों में थर्ड क्लास के युवराज मैं पूरे स्कूल में96 प्रतिशत अंक प्राप्त करके प्रथम स्थान प्राप्त किया गुरु इकबाल ने सेकंड स्थान प्राप्त किया नर्सरी में आयुष प्रथम सहसा सेकंड चीनू थर्ड lkg में देवना प्रथम अविका सेकंड लक्ष्मी थर्ड 1st क्लास में अंशुमन प्रथम किरत सेकेंड मिनू थर्ड  3rd क्लास में युवराज प्रथम 4rthक्लास में सागर प्रथम किरती सेकेंड 5thकलास में नारायण प्रथम 6 thक्लास में सिमरन प्रथम वैष्णवी सेकंड 7thकलास मे आर्यन पाल प्रथम सागर ने सेकंड 8th तलाश में लक्ष्य कुमार प्रथम यस ने सेकंड स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर चोधरी कुलबीर सिंह जिला अध्यक्ष केपी सिंह संगठन मंत्री दिनेश रुपड़ी आशीष कुमार हरेंद्र कुमार  श्रीमती कविता सिर मत इतरा श्रीमती प्रियंका श्रीमती अमृता कुमारी शिवानी कुमारी अंशिका लक्ष्य मलिक  बलजीत कोर हिना श्रीमती नीलम  श्रीमती सविता शिवम  बिरमा श्रीमती अनु श्रीमती मीनू अदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया दिवाली मिलन का आयोजन