हम हर कार्यकर्ता में प्रभु श्रीराम व कन्हैया को देखते है-स्वतंत्र देव सिंह
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
दिल्ली रोड़ स्थित एक पैलेस में बूथ सम्मेलन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जहाँ प्रत्येक कार्यकर्ता को सम्मान मिलता है। हम हर कार्यकर्ता में प्रभु श्रीराम व कन्हैया को देखते है।उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी गरीबों के दर्द को अपने मन मे समेटे हुए है। क्योंकि उन्होंने गरीबी को नजदीक से देखा है।हम दुआओं के लिए पार्टी में आए है। जब एक झोपड़ पट्टी में रहने वाली गरीब माँ को पक्का मकान मिलता है। तो वह दुआ देती है। कोरोना महामारी में भूखे लोगों के घर सरकारी गल्ला पहुँचा कर, मुफ्त गैस सिलेंडर देकर, 5 लाख का मुफ्त इलाज मिलने के बाद मोदी जी को गरीबो की दुआ मिलती है। किसी गरीब विधवा व सरकारी जमीन पर कब्जा करने से नर या नारायण नहीं मिलते।दलितों,शोषितों,वंचितों को हक़ दिलाने से नारायण मिलते है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि दलितों, शोषितों वंचितों का अपमान होने से हम सबको बचना होगा। दबे कुचले लोगों को सम्मान मिलेगा तो हमारा भी सम्मान बढ़ेगा उन्होंने कहा कि राम मंदिर की बात करना, धारा 370 हटाना,वंदे मातरम की बात करना, भारत माता की जय बोलना,राम मंदिर निर्माण करना, खुद को हिंदू बोलना अगर सांप्रदायिकता है। तो हम कह सकते हैं कि हम सांप्रदायिक हैं। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से हाथ उठाकर कमल खिलाने का संकल्प दिलाया।इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री नवाब सिंह नागर, क्षेत्रीय विधायक देवेंद्र निम,जिलाअध्यक्ष महेंद्र सैनी,विजयपाल सिंह,मेघराज पँवार,चौधरी मेला राम पँवार आदि सहित काफी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ