सोशल मीडिया के इस दौर मे अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता-सुरेन्द्र चौहान
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
सहारनपुर- महानगर की प्रमुख शिक्षण संस्था नैशनल पब्लिक स्कूल का वार्षिक परीक्षा परिणाम रंगारंग प्रस्तुतियो के साथ घोषित किया गया। कार्यक्रम मे मे सर्वोच्च अंक हासिल करने वाले मेधावी बच्चों को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्थानीय ज्वाला नगर स्थित नैशनल पब्लिक स्कूल में आयोजित वार्षिक परीक्षा परिणाम समारोह का शुभारंभ संस्थापक एवं डिस्ट्रिक्ट प्रैस क्लब के जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र चौहान, सहारनपुर पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य सुधीर जोशी, डायरेक्टर मनु चौहान,यूनिक किड्स स्कूल की प्रधानाचार्या हरसिमरत कौर चौहान,नैशनल पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या सिंपल मकानी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।समारोह को संबोधित करते हुए स्कूल के प्रबंधक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान ने कहा कि स्कूल के संस्थापक प्यारे लाल चौहान के आशीर्वाद व पूर्व प्रधानचार्या स्व० उमा शर्मा की प्रेरणा से ही बच्चों को उत्तम शिक्षा मुहैया कराई जा रही है उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के इस दौर मे अभिभावकों को अपने बच्चों पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि बच्चे केवल चार घंटे तक ही स्कूल मे शिक्षकों की निगरानी मे रहते है शेष समय घर पर ही रहते है उन्होंने अभिभावकों से समय समय पर अपने बच्चों के मोबाइल की भी जांच करने की भी अपील की ताकि बच्चों का गलत संगति से बचाव हो सके उन्होंने कहा कि अभिभावक छोटे बच्चों को अपने आसपास के स्कूलों मे ही पढने के लिए भेजे यह बच्चों की सुरक्षा की दृष्टि से बहुत जरूरी है। क्योंकि समय के साथ आर्थिक भार भी कम होगा।।कार्यक्रम में अपनी अपनी कक्षाओं में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया।ओझिमा योग संस्थान के छात्र-छात्राओं ने योग के माध्यम से प्रस्तुति देकर उपस्थित दर्शकों की खूब तालियां बटोरी। इस दौरान नेशनल पब्लिक स्कूल की सपना कालरा, प्रियंका सबलोक,मनस्वी सेतिया, ज्योति मन्धान, पारुल चावला, दीप्ति गोयल, प्रियंका नारंग, उपासना भाटिया, रजनी सचदेवा , इंदु मेहंदीरत्ता, कीर्ति सुखीजा,श्वेता भल्ला, मानसी अरोरा, प्रीति शर्मा,आरती गुम्बर, सोनिया रानी, विदुषी मगन, शिवानी खेड़ा,श्रेया कपिल, रितिका पाहुजा, ऋषिका , यूनिक किड्स स्कूल की मोनिका नरूला,प्रीति अरोरा, चेतना भूटानी, वंशिका चौहान, दीपिका बजाज, अदिति शर्मा, कनिका टुटेजा, आकांक्षा गेरा एवं आदि सहित बड़ी संख्या में अभिभावकगण मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रियंका सबलोक एवं मनस्वी सेतिया ने संयुक्त रूप से किया।
0 टिप्पणियाँ