Ticker

6/recent/ticker-posts

ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी की टीम ने स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी की टीम को रौंदा

ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी की टीम ने स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी की टीम को रौंदा

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- सहारनपुर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आयोजित अंडर 16 डिस्ट्रिक क्रिकेट टूर्नामेंट में आज का मैच ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी व स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी (देवबंद) के बीच खेला गया । 

ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया । पहले बल्लेबाजी करते हुए स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी की टीम 33.4 ओवर मैं 138 रन बनाकर ऑल आउट होगी । बालेबाजी मैं स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी की ओर से हुसैन और विशाल ने 23 – 23 रन व मनु ने 21 रन बनाए । गेंदबाजी मैं ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी की ओर से आयुष यादव 4 ओर मो. अनस ने 3 विकेट लिए ।। ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी की टीम को 139 रनो का लक्ष्य मिला । रनो का पीछा करने उतरी ज्ञानकलश क्रिकेट एकेडमी की टीम ने 19.3 ओवर मैं 3 विकेट गवाकर 142 रन बनाए ओर यह मैच 7 विकेट से जीत लिया । बल्लेबाजी मैं ज्ञानकलश एकेडमी की ओर से अनस ने 81 रन ओर कृष्णा ने 35 नाबाद रनो का योगदान दिया । गेंदबाजी मैं स्ट्राइकर क्रिकेट एकेडमी की ओर से वंश ने 2 ओर अभिमन्यु ने 1 विकेट लिया । इस मैच का मैन ऑफ द मैच मो. अनस को चुना गया । इस मैच के अंपायर विकास सैनी रहे । इस मौके पर साजिद उमर , राजीव गोयल (टप्पू) , तनवीर खान आदि मौजूद रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 वरिष्ठ सपा नेता मोनिस रज़ा ने  सपा सुप्रीमो को दी दीपावली की बधाई