श्री कृष्ण सकीर्तन मंदिर में श्याम प्यारे की पन्द्रहवीं छवि की स्थापना
रिपोर्ट-राजा जैन
सहारनपुर -श्री बालाजी लखदातार श्यामप्रेमी संगठन द्वारा (मार्च-अप्रैल) माह मे 15 वी श्री श्याम प्यारे की छवि रानी बाजार स्थित श्री कृष्ण संकीर्तन मण्डल हरनाथपुरा के अंर्तगत मंदिर जी मे तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात भव्य कलश यात्रा निकाल विधि विधान के साथ स्थापित की गयी।
संगठन के मुख्य सलाहकार राजा जैन ने बताया की संगठन परिवार बाबा की छवि संकल्प मैं दिन प्रतिदिन आगे की ओर बढ़ रहा है,आने वाले हर माह मैं इसी तरह श्याम प्यारे की छवि की स्थापना करवाता रहेगा, हम सब मिलकर यही मंगलकारी कामना श्याम प्यारे से करते है, व सभी सनातनी बन्धुओ से आग्रह करते है कि हमारा साथ छवि लगवाने मे आगे भी इसी तरह साथ देते रहे। संगठन के अध्यक्ष वैभव जैन व उपाध्यक्ष दीपक चौहान ने बताया कि मार्च माह की 31 मार्च से 2 अप्रैल तक श्याम बाबा की भव्य प्राण प्रतिष्ठा पंद्रहवीं छवि के साथ पण्डित नितिन शास्त्री एवं मन्दिर के पुजारी सजंय शर्मा, लोकेश दीक्षित, द्वारा विधि विधान से संपूर्ण कराई गई,मन्दिर कमेटी के सहयोग से श्याम बाबा के प्रसाद का आयोजन भी किया गया,सभी संगठन परिवार के श्याम प्रेमियों ने इस पुण्य कार्य में तन-मन-धन से बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और बाबा श्याम का आशीर्वाद लिया।संगठन के कोषाध्यक्ष हर्षित गर्ग व संयोजक विशाल वर्मा ने बताया कि इस तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा के मुख्य यजमान विजय कुमार गुप्ता, मोहित गुप्ता, सन्दीप वर्मा,राजा जैन ( परिवार )को बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।संगठन के उपमंत्री विकास गुप्ता द्वारा आये हुए अतिथिगण व मन्दिर कमेटी के अध्यक्ष विजय गुप्ता, महामंत्री मोहित गुप्ता, भंडारी प्रेम बिहारी बंसल,कोषाध्यक्ष सत्य प्रकाश अग्रवाल,अतुल अग्रवाल,महेश वर्मा,राकेश कुमार मित्तल, संजीव बंसल,पार्षद अनुज जैन,नरेंद्र गुप्ता,यजमान सन्दीप वर्मा,उमेश शर्मा, राजा जैन,विशाल वर्मा,वैभव जैन,विपुल वर्मा,आदि को पगड़ी व अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया।।इस पावन अवसर पर संगठन के मुख्य सलाहकार राजा जैन,अध्यक्ष वैभव जैन, कोषाध्यक्ष हर्षित गर्ग,उपाध्यक्ष दीपक चौहान,संयोजक विशाल वर्मा,एवं शैकि सिंघल,विकास गुप्ता,मनीष वर्मा,पार्षद अनुज जैन,विपुल वर्मा,दीपक गुप्ता,सुरेश साहू,संजीव शर्मा,मनोज गुप्ता, अर्चित गुप्ता, अभिषेक कैटर्स, एवं श्री मति नीता जैन,सुनीता जैन,आँचल जैन,विधि जैन,शालनी चौहान,प्रीति वर्मा,मीनाक्षी गर्ग,अनुभव वर्मा,आराध्या गर्ग,अवनी वर्मा,अमेय गर्ग,विराट चौहान,आदि संगठन परिवार के सदस्य व समस्त रानी बाजार,हरनाथपुरा निवासीगण भारी संख्या में मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ