Ticker

6/recent/ticker-posts

आश्रम निर्माण के लिए जमीन दान की

आश्रम निर्माण के लिए जमीन दान की

रिपोर्ट-एसडी गौतम

सहारनपुर-शहर के मल्हीपुर रोड़ स्थित गांव जनधेडी में सतगुरु रविदास आश्रम हेतू अमरसिंह द्वारा मल्हीपुर रोड पर अपनी जमीन की है जिसपर आरती वंदना पश्चात झंडारोहण किया गया। 

अखिल भारतीय संत शिरोमणि सतगुरु रविदास मिशन का निशान स्थापित करने के लिए गुरू गद्दी शुक्रताल से पधारे महात्मा गोरधन दास जी महाराज ने कहा कि गुरु शब्द से जुड़ा मानव कभी भी लालची नही होता है और गुरु मर्यादा में रहकर कार्य करने वाला मनुष्य हर पल समाज में नाम कमाता है। उन्होंने सभी से  सतगुरु रविदास जी महाराज सतगुरु स्वामी समनदास जी महाराज के बताए मार्ग पर चलकर मिशन को मजबूत बनाने की बात कही। कार्यक्रम आयोजक अमर सिंह ने बताया कि उन्होंने अपने पिताजी श्री बनारसी दास की याद में उनकी इच्छापूर्ति व मिशन की तरक्की हेतु उक्त जमीन आश्रम निर्माण के लिए दान की है जिससे सर्वसमाज को लाभ मिलेगा। इस दौरान महात्मा राजकुमारदास ब्रह्मचारी, महात्मा गुरुमुख दास ब्रह्मचारी, महात्मा तेलूराम, महात्मा पाल्लेदास, महा. राजकुमार दास, महात्मा भूपेंद्र दास, बिहारी दास, प्रचारक एड० सतेंद्र गौतम, भाजपा नेता किशोर भारती, रघुवीर सिंह प्रधान, पत्रकार एसडी गौतम, भूपसिंह प्रधान, सुरेश भारतीय, राजसिंह, मांगेराम बर्मन, केहरसिंह, बृजपाल, सतीश दास,  ललित कुमार, जोधसिंह, विशाल मल्हीपुर, प्रेमसिंह, शिवलाल, तीर्थपाल, चुन्नीलाल, हरद्वारी,  मानसिंह, विनोद कटारिया, सौरन सिंह, सूरजभान, रविंद्र, सचिन, ओमपाल, सिद्धार्थ गोंदवाल, बबलू, बबीता, तारा, माया, रूमा, करेशना गौतम, राजबीरी, शिमला, पूजा, सुशीला, कुसुम, गीता, प्रियंका व प्रेमलता समेत सैकड़ो अनुयाई मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया दिवाली मिलन का आयोजन