सामूहिक बहीखाता पूजन व यज्ञ के साथ व्यापारियों ने किया व्यापारिक वर्ष का स्वागत
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला द्वारा नगर के सभी व्यापारियों को बधाई देते हुए उनके कारोबार व परिवार की सुख समृद्धि की कामना की गयी व उन्होनंे कहा कि व्यापारियों व राष्ट्रीय हित के लिए जो सामूहिक यज्ञ पूजन कराया गया है उससे निश्चित रूप से सबको लाभ होगा। उन्होंने कहा कि हम कामना करते हैं कि आज से शुरू होने वाले व्यापारी वित्त वर्ष व्यापारियों के साथ-साथ हमारे देश के लिए भी लाभकारी व मंगलमय हो।उन्होंने कहा कि मिलावट व टैक्स चोरी जैसी बुराईयों से अपने आपको दूर रखकर आदर्श व्यापारी बनकर समाज की सेवा करेंगे, व्यापार मण्डल सदा व्यापारियों के हित के लिए कार्य करता है और हमें व्यापारियों के हितों के लिए सदा संघर्ष करते रहना चाहिए।व्यापार मण्डल नगर के सभी व्यापारियों से अपील करता है कि व्यापारी वित्त वर्ष के प्रथम दिन सभी व्यापारी सामूहिक संकल्प लें कि सभी व्यापार मण्डल की आचार संहिता का पालन करेंगे।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री स.सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, आर.के.मल्होत्रा, संजय भसीन, मदन लाम्बा, ऋषि ढींगडा, अनुभव शर्मा, गुलशन अनेजा, जसबीर सिंह बत्रा, नीरज जैन, अशोक नारंग, राजकुमार विज, मुरली खन्ना, राजकुमार नरूला, सुधीर मिगलानी, मुकेश धनगर, वरूण हुडिया, वी.के.भारती, तजेन्द्र सिंह, दिनेश सैनी, दीपक सैनी, सजल सैनी, संजय जुनेजा, मुकेश दत्ता, प्रदीप चौहान, पं.गुलशन पराशर, पं.मोहित पराशर आदि मौजूद रहे।
0 टिप्पणियाँ