Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ( IVF ) शाखा"द्वारा किया गया पुष्पांजली व आरती कार्यक्रम

अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ( IVF ) शाखा"द्वारा किया गया पुष्पांजली व आरती कार्यक्रम

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-अन्तर्राष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन ( IVF ) शाखा  " द्वारा  महाराजा अग्रसैन चौक , रेलवे स्टेशन पर पुष्पांजली व आरती कार्यक्रम आयोजित किया गया आदरणीय सभी बंधुओ ने  सपरिवार भगवान अग्रसैन जी की आरती में शामिल होकर आशीर्वाद प्राप्त किया 

प्रोग्राम में आज मुख्य अतिथि श्री बृजमोहन सिंघल  द्वारा आरती व पुष्पांजलि का कार्यक्रम शुरू कराया पार्षद मयंक गर्ग ने अंतराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की सदस्यता बढ़ाने पर जोर दिया पंकज गुप्ता महामंत्री द्वारा बताया गया कि श्री राम राजीव सिंघल  को राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य नियुक्त किया गया इसके लिए आईवीएफ सहारनपुर द्वारा माननीय अशोक अग्रवाल  अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष की  धन्यवाद किया प्रोग्राम में मुख्य रूप से  श्री वाई के गुप्ता  डी के बंसल   रमेश चंद्र बंसल  विकास बंसल संदीप गुप्ता के के गर्ग  दीपक अग्रवाल राजकुमार गुप्ता एडवोकेट भानु अग्रवाल एकांश अग्रवाल अंकित गुप्ता आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सतगुरु माता जी के पावन सान्निध्य में भक्ति भाव से परिपूर्ण