Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्टेट बैंक के सामने किया Iप्रदर्शन

जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भारतीय स्टेट बैंक के सामने किया Iप्रदर्शन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-युवा कांग्रेस राष्ट्रीय व प्रादेशिक नेतृत्व के निर्देशानुसार आज अपराहन युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ता, पदाधिकारी कोर्ट रोड स्थित स्टेट बैंक के सामने एकत्रित हुए और माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद चुनावी बांड की जानकारी सार्वजनिक करने में बैंक द्वारा आनाकानी के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन करने लगे।

इस अवसर पर उपस्थित प्रदर्शन कार्यों को संबोधित करते हुए युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष गौरव वर्मा ने कहा की माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद एसबीआई द्वारा चुनावी बांड की जानकारी को सार्वजनिक न करना देश के सर्वोच्च न्यायालय व लोकतंत्र का सरासर अपमान है । बैंक प्रबंधन द्वारा सरकार के इशारे पर उठाया गया यह कदम भाजपा की लोकतंत्र कमजोर करने की साजिश  का एक अभिन्न हिस्सा है। गौरव वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार अपनी पोल खुलने के डर से चुनावी बांड की जानकारी को सार्वजनिक नहीं करना चाहती, क्योंकि इस जानकारी से यह सार्वजनिक हो जाएगा कि कब और किस औद्योगिक घराने ने अपने किस काम के बदले भाजपा के खजाने को भरने का काम किया है । गौरव ने कहा कि पूर्णत: कंप्यूटराइज्ड भारतीय स्टेट बैंक देश का सबसे बड़ा बैंक है, जिसमें 48 करोड़ बैंक खाते, 66000 एटीएम व 2.5 लाख से ज्यादा कर्मचारी है और इतने बड़े सिस्टम वाले इस संस्थान को 22217 चुनावी बॉन्ड की जानकारी सार्वजनिक करने के लिए 135 दिन से अधिक का समय चाहिए ? जबकि यह जानकारी सिर्फ एक क्लिक पर प्राप्त की जा सकती है । महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा व पूर्व पार्षद सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू ने इसे बैंक और भाजपा सरकार की मिली भगत करार देते हुए इस देश के लोकतंत्र के साथ धोखा बताया । जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा व जिला उपाध्यक्ष मनीष त्यागी ने शर्मा ने चुनावी बांड को आजाद भारत का ऐसा सबसे बड़ा बताया जिसने देश की राजनीति में धनबल के दम पर चुनी हुई सरकारों को गिराने का मार्ग प्रशस्त किया और इसे भाजपा संभव कर दिखाया Iप्रदर्शनकारियों में महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी मनीष त्यागी,  जिला उपाध्यक्ष सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, जिला कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, मुनीश सहगल, मधु सहगल, युवा विधानसभा अध्यक्ष संदीप डबरे, जिला महासचिव युवा कांग्रेस दीपक सैनी, सचिन कुमार, गौतम, अक्षय, राजन,राजीव बत्रा, प्रवेश सैनी,हिमांशु सैनी, सागर सैनी,सोनू, अमजद, नौशाद, रवि कुमार, अशोक वर्मा,परभजीत सिंह, राकेश वर्मा आदि शामिल रहे ।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शिविर लगाकर वरिष्ठ नागरिकों के बनाए गए आयुष्मान कार्ड