Ticker

6/recent/ticker-posts

जनसुनवाई में की गयी पांच शिकायतों की सुनवाई

 जनसुनवाई में की गयी पांच शिकायतों की सुनवाई

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जनसुनवाई संभव में अपर नगरायुक्त राजेश यादव द्वारा पांच शिकायतों की सुनवाई की गयी। जिनमें से दो का तत्काल निस्तारण कराया गया। शेष तीन शिकायतों के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।

आज जनसुनवाई में वार्ड 27 रसूलपुर के मकसूद ने रसूलपुर में पानी की पाइप लाइन ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने अवर अभियंता जलकल को उक्त स्थल पर भेजकर अविलंब पानी की पाइप लाइन ठीक करायी। वार्ड 22 गांधी भीष्मनगर के अशोक कुमार ने अपने वार्ड की कुछ नालियों में साफ सफाई कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। अपर नगरायुक्त द्वारा सफाई निरीक्षक भेजकर तुरंत सफाई करायी गयी।  वार्ड 63 राजपूत कॉलोनी मौ. फुरकान ने अपना हाउस टैक्स ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया जिस पर अपर नगरायुक्त ने सम्बंधित राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिए कि सम्बंधित भवन का निरीक्षण कर कार्रवाई कराएं। इसके अलावा वार्ड 43 के सरफराज साबरी ने स्ट्रीट लाइट लगवाने तथा वार्ड 8 रमजानपुरा के इस्तेखार ने स्ट्रीट लाइट ठीक कराने के लिए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर अधिकारियों ने बताया कि स्ट्रीट लाइट लगाने का कार्य ईईएसएल कंपनी द्वारा किया जा रहा है। उक्त कंपनी के इंजीनियर को उनकी समस्या से अवगत करा दिया गया है। जल्दी ही स्ट्रीट लाइट लगवा दी जायेगी। जनसुनवाई के दौरान अपर नगरायुक्त एस के तिवारी व मृत्युंजय तथा अन्य सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

आयुष्मान योजना दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना-विधायक देवेंद्र निम