Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर एवं जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

महापौर एवं जिलाधिकारी ने तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का किया उद्घाटन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डॉक्टर अजय सिंह ने तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का हकीकत नगर स्थित श्री राम लीला मैदान में फीता काटकर शुभारंभ किया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित की गई विकास प्रदर्शनी के माध्यम से एक छत के नीचे केंद्र व प्रदेश सरकार की सभी उपलब्धियों, नीतियों एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी जनसामान्य को मुहैया हो सकेगी। यह प्रदर्शनी 12 मार्च तक लगी रहेगी।

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा स्थापित की गई चित्र प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के उपरांत महापौर ने कहा कि यूपी की विकास गाथा को लेकर आयोजित यह चित्र प्रदर्शनी मोदी जी के 10 वर्ष एवं योगी जी के 07 वर्ष के कार्यकाल को परिलक्षित करती है। डबल इंजन की सरकार के रूप में उत्तर प्रदेश पूरे हिन्दुस्तान का जो ग्रोथ इंजन बना है उसका पूरा विवरण एवं वर्तमान व भविष्य की योजनाओं का संकल्प भी आपको यहां देखने को मिलेगा। बात चाहे कानून व्यवस्था की हो या विकास कार्यों की चाहे जन कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की, उद्योग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर स्थापना से लेकर रोजगार देने तक प्रत्येक स्तर पर जिस प्रकार का माहौल प्रदेश भर में है उससे देश ही नहीं ग्लोबल स्तर पर उत्तर प्रदेश की नई पहचान बनी है। मा0 मोदी-योगी के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में प्रदेश निरंतर आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि आजादी के समय जैसे देश का सपना हमारे स्वतंत्रता सेनानियों ने देखा था देश उसी दिशा में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। हर घर में नल से जल जैसी मूलभूत सुविधाओं के साथ ही मेट्रो, रैपिड रेल, एयर कनेटीविटी, स्वास्थ्य बीमा, इन्वेस्टमेंट, टेक्नोलॉजी के साथ ही धार्मिक आस्थाओं का भी पूरा ख्याल रखा जा रहा है। उन्होंने जनपद में 11 लाख से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाने पर जिलाधिकारी की प्रशंसा की।जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र ने कहा कि प्रदेश सरकार की उपलब्धियों, नीतियों, रोजगारपरक एवं जनकल्याणकारी निर्णयों को जनता के मध्य पहुंचाने के उद््देश्य से प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। चित्र प्रदर्शनी में औद्योगिक नीतियों, किसान हित में लिए गए निर्णय, स्वरोजगार स्थापना के संबंध में विभिन्न प्रकार की जानकारियों व नियमों को विस्तार से समझाया गया है।जिला सूचना अधिकारी श्री दिलीप कुमार गुप्ता ने मा0 विधायक एवं अधिकारीगणों को चित्र प्रदर्शनी का बारीकी से अवलोकन कराया। उन्होंने बताया कि सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, लखनऊ द्वारा जनपद में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी को जनसामान्य के अवलोकनार्थ भेजा गया है। सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास सबका प्रयास चित्र प्रदर्शनी में श्री अयोध्या धाम, विश्व विद्यालयों की स्थापना,  बेसिक शिक्षा, कन्या सुमंगला योजना, ओद्योगिक विकास, गन्ना मूल्य भुगतान, गैस कनेक्शन, खेलो इंडिया, मेट्रो विस्तार आदि के बारे में बताया गया। इस अवसर पर प्रचार सहायक श्री शिव कुमार सहित आमजन एवं गणमान्य नागरिक तथा मीडिया बंधु उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल मेडिकल कॉलेज में किया गया दिवाली मिलन का आयोजन