Ticker

6/recent/ticker-posts

धूम्रपान निषेध दिवस के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन मे निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

धूम्रपान निषेध दिवस के उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन मे निशुल्क चिकित्सा शिविर का किया आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-  धू्म्रपान निषेध दिवस है।जिसको लेकर पुलिस विभाग के अधिकारियों द्वारा धूम्रपान के हानिकारक प्रभावों के बारे मैं जागरूक किया जाता है।धूम्रपान निषेध दिवस के उपलक्ष्य आज पुलिस लाईन मे‌ एक दिवसीय निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया,जिसका उद्घाटन आज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डाॅ,विपिन ताड़ा द्वारा रिबन काटकर किया गया

निशुल्क चिकित्सा शिविर में मैक्स अस्पताल देहरादून उत्तराखंड के डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ ने अपनी  सेवाएं प्रदान की।चिकित्सा शिविर में सर्वप्रथम माननीय एसएसपी श्री विपिन जी और डॉ असलम ने किया ।इस उद्घाटन के मोके पर एसएसपी डाॅ,विपिन ताड़ा ने कहा,कि तम्बाकू का प्रयोग ज्यादातर हृदय एवम फेफड़ों को प्रभावित कर उससे जुड़ी बिमारियों को जन्म देता है,जो इंसान की जान के लिए हानिकारक है।डाॅ,विपिन ताड़ा ने कहा,कि धूम्रपान दिल के दौरे का प्रमुख कारक भी बनता है,यदी आपने खुद को हमेशा स्वस्थ रखना है,तो धूम्रपान से दूरी बनाए रखे।इसके बाद उन्होंने अपने स्वास्थ्य की जांच भी कराई,और यही नहीं यहां उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवम कर्मचारियों तक ने जांच टीम से अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। एसएसपी  महोदय खुद भी एक एमबीबीएस डॉक्टर और आई पी एस है, का खून टेस्ट किया गया उनके सारे टेस्ट बिलकुल नॉर्मल आए।डॉ असलम ने उनसे कहा कि आप एक अच्छे विचारों वाले व्यक्ति है इसलिए आप के सारे टेस्ट नॉर्मल आए है साथ ही उनको डॉ असलम,  प्रिंसिपल नेशनल मेडिकल कॉलेज सहारनपुर ने कहा आप गेंहू का दलिया छिलके सहित लीजिए आपको भरपूर विटामिन बी और अन्य विशिष्ट पोषक तत्व प्राप्त होंगे साथ ही उनको आत्मा के शोधन के लिए  मौलाना वहीदुद्दीन खां साहिब की किताब प्यूरिफिकेशन ऑफ सोल और पॉकेट साइज इंग्लिश कुरान दिया गया।इसके बाद सारे पुलिस ऑफिसर्स और पैरामेडिकल स्टाफ को मौलाना वहीदुद्दीन खां साहिब की स्पिरिचुअल बुक्स गिफ्ट की गई।कार्यक्रम को सफल बनाने में अदील, खालिद और और अनिल शर्मा आदि ने भरपूर सहयोग दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित