Ticker

6/recent/ticker-posts

होली पर वृहद सफाई, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था रखें-नगरायुक्त

होली पर वृहद सफाई, पेयजल व प्रकाश व्यवस्था रखें-नगरायुक्त

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-नगरायुक्त संजय चौहान ने होली पर व्यवस्थाओं को लेकर आज निगम के अधिकारियों और स्वास्थय विभाग के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने फाग वाले दिन किसी भी इमरजेंसी के लिए एक आपातकालीन दस्ता गठित करने के निर्देश दिए।

नगरायुक्त संजय चौहान ने आज अपने कार्यालय में जलकल, स्वास्थय व निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक कर होली पर्व की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने जलकल विभाग को निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति को लेकर कहीं किसी तरह की लापरवाही न बरती जाएं और आपूर्ति पूरी तरह चालू रखी जाए। उन्होंने विद्युत व्यवस्था के सम्बंध में कहा कि महानगर में जहां-जहां होलिका दहन होता है, उन स्थानों और उनके आस पास तथा वहां तक जाने वाले मार्गो पर प्रकाश की पूर्ण व्यवस्था रखी जाए।नगरायुक्त ने सफाई व्यवस्था की जानकारी लेते हुए होली पर वृहद सफाई अभियान चलाने के निर्देश देते हुए कहा कि होली पर चूना, रंगोली आदि की बेहतर  सजावट की जाए। साथ ही उन्होंने एक जेसीबी, टैªक्टर, कुछ निर्माण विभाग व स्वास्थय विभाग के कर्मचारियों के साथ एक आपातकालीन दस्ता गठित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना पर निगम के संसाधन भी वहां उपलब्ध रहने चाहिए। बैठक में अपर नगरायुक्त राजेश यादव, एस के तिवारी, अधिशासी अभियंता वी बी सिंह, नगर स्वास्थय अधिकारी रमेश चंद गुप्ता, जेडएसओ राजीव, मुख्य सफाई अभियंता चंद्रपाल व इंद्रपाल सहित सभी सफाई निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर