Ticker

6/recent/ticker-posts

वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान एवं डॉ वीरेंद्र आजम बने"मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी" के सदस्य

 वरिष्ठ पत्रकार सुरेंद्र चौहान एवं डॉ वीरेंद्र आजम बने"मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी" के सदस्य  

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को दृष्टिगत रखते हुए पेड न्यूज जांच मापदंड के संबंध में जिला स्तर पर "मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिटरिंग कमेटी" का गठन किया है, जिसमे प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान एवं वरिष्ठ पत्रकार वीरेंद्र आज़म  को शामिल किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.दिनेश चन्द्र ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला स्तर पर गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिटरिंग कमेटी में *अपर जिलाधिकारी(प्रशासन)/उपजिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त उपजिलाधिकारी/ सहायक रिटर्निंग आफिसर लोकसभा क्षेत्र सहारनपुर, जिला सूचना अधिकारी के अलावा ऑल इण्डिया रेडियो के सदस्य वीरेन्द्र आजम व प्रोग्रेसिव स्कूल सोसायटी के संयोजक व वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान को शामिल किया गया है। 


उन्होंने बताया कि मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिटरिंग कमेटी में शामिल सभी अधिकारी भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा सामान्य निर्वाचन में पेड न्यूज जांच के मापदंड का अनुपालन सुनिश्चित करेंगे। निर्वाचन के दौरान राजनीतिक दलों, निर्वाचन लड़ने वाले प्रत्याशियों द्वारा प्रकाशित कराए जाने वाले विज्ञापनों इत्यादि के संबंध में पेड न्यूज जांच के मापदंड के संबंध में प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित करेंगे। गौरतलब है कि सुरेन्द्र चौहान को सर्वप्रथम 2014 के लोकसभा चुनाव में मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिटरिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया था। उसके बाद होने वाले सभी चुनावों में प्रमुखता से सुरेन्द्र चौहान की योग्यता व उनकी कार्य प्रणाली को देखते हुए उन्हें हर चुनाव में एमसीएमसी कमेटी का सदस्य बनाया गया है। वरिष्ठ पत्रकार सुरेन्द्र चौहान CBSE एवं ICSE स्कूलों के संगठन प्रोग्रेसिव स्कूल्स सोसायटी के संयोजक होने के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट प्रेस क्लब के जिलाध्यक्ष भी है। इसके अलावा सुरेन्द्र चौहान अनेक सामाजिक संगठनों से जुड़कर समाज सेवा के कार्य करते चले आ रहे है। वरिष्ठ पत्रकार डॉ वीरेंद्र आज़म ऑल इंडिया रेडियो के संवाददाता के अतिरिक्त कवि, साहित्यकार, उन्हें को प्रमुख समाचार पत्रों में ब्यूरो प्रमुख के पद पर कार्य कर चुके हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।