Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रदेश व देश की सरकार खेल और खिलाडियों के लिए हर संभव मदद कर रही- श्री मुनव्वर

प्रदेश व देश की सरकार खेल और खिलाडियों के लिए हर संभव मदद कर रही- श्री मुनव्वर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर - प्रदेशीय समन्वय जूनियर जूडो प्रतियोगिता के दूसरे दिन के मुकाबलों की शुरुआत लखनऊ से विशेष रूप से पधार वर्ल्ड रेफ़री एवं उत्तर प्रदेश जूडो संघ के सचिव श्री मुनव्वर अंजार ने सभी से परिचय प्राप्त कर किया, तीन दिवसीय प्रदेशीय समन्वय जूनियर जुडो प्रतियोगिता के द्वितीय सत्र के मुख्य अतिथि श्री मुनव्वर अंजार  का माल्यार्पण कर स्वागत अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री दीपक गुप्ता एवं जिला क्रीड़ाधिकारी श्री अनिमेष सक्सेना ने किया, 

इस अवसर पर अपने सम्बोधन में श्री मुनव्वर ने कहा की प्रदेश व देश की सरकार खेल और खिलाडियों के लिए हर संभव मदद कर रही है जिससे देश में अलग ही खेल का माहौल बन रहा है अतः सभी को खेल खेलना जरूरी है !प्रतियोगिता में 14 मंडलों से 200 करीब बालक /बालिका खिलाड़ी एवं कोच /मैनेजर, निर्णायक भाग ले रहे हैं !प्रतियोगिता के दूसरे दिनवर्ल्ड रेफ़री मुनव्वर अंजार, अंतर्राष्ट्रीय रेफ़री दीपक गुप्ता एवं जिला क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना ने  सहारनपुर जिला जूडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष श्री पंकज बंसल को खेल प्रोत्साहन हेतु सम्मानपत्र , शॉल एवं अंगवस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया इस अवसर पर क्रीड़ाधिकारी अनिमेष सक्सेना, उपक्रीड़ाधिकारी काशीनरेश यादव सचिव जिला जुडो संघ दीपक गुप्ता, अंतर्राष्ट्रीय एथलीट ऋतू दिनकर,  सुषमा अवस्थी (लखनऊ )संजय गिरी (मोरादाबाद )संजय गुप्ता (प्रयागराज )लाल कुमार (वाराणसी )शादाब आलम, राजेश भरद्वाज, प्रदीप कुमार, कमलकांत पंवार, साहिबपाल, आयुषी गुप्ता, रिदम गुप्ता, इशांक गुप्ता, सुधीर वर्मा, सुमित यादव, पिंटू सैनी, अनूप यादव, सुमन कश्यप, सुभाष यादव, संजू कश्यप, दानिश असद, राहुल नायक, शिवानी चौहान आदि उपथित रहे !

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अंजुमन गुलिस्तान-ए-उर्दू अदब के तत्वाधान में आयोजित हुआ मुशायरा।