सदर तहसील में कांग्रेसियों ने प्रदर्शन करते हुए नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए कांग्रेस जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली ने भाजपा सरकार को दलित, युवा, महिला, किसान विरोधी सरकार बताते हुए महामहिम राज्यपाल से इस सरकार को तुरंत बर्खास्त करने माँग की । उन्होंने कहा की रामपुर जनपद के सिलाइबारा गांव में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी की मूर्ति स्थापित करने की मांग को लेकर हुए विवाद में पुलिस फायरिंग में एक 17 वर्षीय दलित युवक सुकेश की मौत जहां एक ओर प्रदेश की निरंकुश पुलिस के चेहरे को उजागर करती है, वहीं दूसरी ओर बनारस विश्वविद्यालय की छात्रा के साथ भाजपा आईटी सेल के नेताओं द्वारा बलात्कार की घटना प्रदेश में महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराधों का एक जीवंत सबूत है । चौधरी मुजफ्फर ने कहा कि इस अपराधिक घटनाओं के प्रति भाजपा सरकार की चुप्पी और निष्क्रियता सरकार की दलित, युवा व महिला विरोधी नीतियों का प्रमाण है । उन्होंने कहा कि हमने राहुल जी की "भारत जोड़ो न्याय यात्रा" के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने व देश के प्रत्येक नागरिक को न्याय दिलाने के लिए निरंतर संघर्ष के लिए संकल्प लिया है ।महानगर अध्यक्ष वरुण शर्मा व प्रदेश सचिव अशोक सैनी ने रामपुर जनपद पुलिस फायरिंग में दलित युवक की मौत की घटना की न्यायिक जांच कराने व इसमें लिप्त दोषी पुलिस वालो को दंडित करने का माँग के साथ-साथ पीड़ित दलित परिवार को मुआवजा देने की भी मांग की ।प्रदर्शनकारियों में प्रदेश सचिव अशोक सैनी, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी मनीष त्यागी, कोषाध्यक्ष हरिओम मिश्रा, पूर्व पार्षद एवं जिला उपाध्यक्ष सरदार चंद्रजीत सिंह निक्कू, पीसीसी सदस्य अक्षय चौधरी, सेवादल जिला अध्यक्ष इमरान कुरेशी, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गौरव वर्मा, एससी-एसटी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनीष सहगल, महानगर अध्यक्ष अमरदीप जैन, सौरभ भारद्वाज, नीरज कपिल, मछली पालन विभाग के प्रदेश महासचिव सोमपाल कश्यप, अल्पसंख्यक विभाग महानगर अध्यक्ष आरिश सिद्दकी, नसीब खान, मधु सहगल, शहनाज़ बेगम, बरकत अंसारी, असगर आलम, गुलफाम अंसारी, सतपाल सिंह बर्मन, मो. इनाम, प्रभजीत सिंह, राकेश वर्मा, डॉ. आमिल, आरिफ खान, अनुज शर्मा, मोहित शर्मा, ओमपाल शर्मा आदि सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे I
0 टिप्पणियाँ