Ticker

6/recent/ticker-posts

कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार 

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-कोतवाली पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।जिसके कब्जे से नगदी व चोरी का माल बरामद हुआ है।पुलिस ने आरोपी को आवश्यक कार्यवाही के बाद न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।

गौरतलब है कि नगर में पिछले कुछ दिनों से चोरों ने आतंक मचा रखा है। जिन्हें पकड़ पाने में पुलिस पूरी तरह नाकाम साबित हो रही थी और पुलिस की छवि प्रभावित हो रही थी।रविवार को कोतवाली पुलिस टीम ने इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर इस्लामनगर बाईपास मार्ग पर नवनिर्मित कॉलोनी अर्बन एंक्लेव के सामने से एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी की पहचान दीपक उर्फ मांगाराम पुत्र धूम सिंह निवासी गांव सलारपुर थाना गंगोह जनपद सहारनपुर के रूप में हुई। पुलिस ने आरोपी से अदाना कंपनी की 6 बोतल कस्टूडिया कीटनाशक व 2790 रुपए की नगदी बरामद की है। आरोपी ने फरवरी माह में देवबन्द रोड़ से पीएम जन औषधि केंद्र व कर्मसिंह किराना स्टोर समेत इस्लामनगर रोड पर पेस्टिसाइड की दुकान पर चोरी की वारदात को अंजाम देना कुबुला है। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही के बाद आरोपी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया।इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि चोरी अन्य घटनाओं के खुलासे के लिए पुलिस टीम बनाई गई है।जल्दी ही अन्य घटनाओं का भी खुलासा किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने टीम के साथ एआरटीओ कार्यालय पर मारा छापा