Ticker

6/recent/ticker-posts

दीवानी कचहरी में किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

दीवानी कचहरी में किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- दीवानी कचहरी, एवं बाहय न्यायालय देवबन्द, ग्राम न्यायालय बेहट एवं कलेक्ट्रेट, सहारनपुर सहित जनपद की समस्त तहसीलों एवं बैको एव बीएसएनएल की प्रिलिटिगेशन राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया।इस अवसर पर सिविल कोर्ट परिसर में प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र सम्भाग, सहारनपुर, माननीय न्यायमूर्ति श्री नीरज तिवारी ने राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।

कार्यक्रम में माननीया जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी, प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय श्री नरेन्द्र कुमार, पीठासीन अधिकारी, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण श्री संजय कुमार बार एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता बार एसोसियेशन के सचिव निशांत त्यागी सहित समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण एवं कोर्टस स्टाफ मौजूद रहें। प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र सम्भाग, सहारनपुर, माननीय न्यायमूर्ति नीरज तिवारी ने अपने सम्बोधन बताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत एक ऐसा मंच है जहां मामले के दोनों पक्ष की आपसी सहमति से मामलो का निस्तारण होता है तथा जहां दोनो पक्षों की जीत होती है। उन्होने मोटर वाहन दुर्घटना प्रतिकर के अधिकाधिक वाद निस्तारित कराये जाने पर बल दिया साथ ही परिवार न्यायालय के न्यायाधीश को कहा कि वह अधिक से अधिक प्रयास करे जिससे परिवारो को जोडा जा सके। परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश श्री नरेन्द्र कुमार, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के पीठासीन अधिकारी श्री संजय कुमार बार एसोसियेशन के अध्यक्ष श्री राजीव गुप्ता, बार एसोसियेशन के सचिव श्री निशांत त्यागी ने भी अपने अपने विचार रखे। कार्यक्रम के अंत में माननीया जनपद न्यायाधीश श्रीमती बबीता रानी ने सभी का आभार व्यक्त किया उन्होने प्रैस मीडिया बार एसोसियेशन के अध्यक्ष एवं सचिव तथा अधिवक्तागण सहित अपने सभी न्यायिक परिवार के सदस्यों का भी आभार व्यक्त किया। प्रशासनिक न्यायाधीश सत्र सम्भाग, सहारनपुर माननीय न्यायमूर्ति श्री नीरज तिवारी ने कचहरी परिसर में स्थित 12 कक्षीय भवन में वातानुकूलन प्रणाली का शुभारम्भ भी किया। कार्यक्रम का सचालन अपर जिला जज श्री प्रकाश तिवारी ने किया। मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से डाक्टर की टीम एम्बुलेंस सेवा व वादकारियो के लिये दवाईयो की व्यवस्था भी की गयी थी तथा नगर निगम की ओर से आम नागरिको के लिये जल की व्यवस्था की गयी।

अपर जिला जज / नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, श्री शाश्वत पाण्डेय तथा अपर जिला जज / सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्री भूपेन्द्र प्रताप ने बाताया कि राष्ट्रीय लोक अदालत में निस्तारित वादो में श्री नरेन्द्र कुमार प्रधान न्यायाधीश, परिवार न्यायालय के 213 वैवाहिक वाद निस्तारित हुए जिसमे उनके न्यायालय से काफी संख्या मे पति-पत्नि बतौर पति-पत्नि साथ साथ गये। श्री संजय कुमार पीठासीन अधिकारी, मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण ने 31 मोटर दुर्घटना प्रतिकर के वाद निस्तारित किये । श्री अरविन्द कुमार गौतम अतिरिक्त परिवार न्यायालय के 76 वैवाहिक वाद निस्तारित हुये। श्री ललित नारायण झा अपर जिला जज के 03 वाद, श्री प्रकाश तिवारी अपर जिला जज के 5 बाद, श्रीमती शबीह जेहरा, अपर जिला जज के 02 वाद, श्री शाश्वत पाण्डेय, अपर जिला जज के 03 बाद श्री पिकूं कुमार, अपर जिला जज के 651 वाद, श्री त्रिभुवन नाथ अपर जिला जज के 3 वाद, श्रीमती कल्पना पाण्डेय अपर जिला जज के 7 श्री महेश कुमार, अपर जिला जज के 6 वाद, श्री आलोक शर्मा अपर जिला जज के 5 वाद, श्री आसिफ इकबाल रिजवी अपर जिला जज के 2 वाद, श्रीमती आराधना कुशवाह अपर जिला जज के 9 वाद, श्री विकास अपर जिला जज के 22 वाद, श्री कमलदीप अपर जिला जज के 11 वाद, श्री पप्पू कुमार सिंह लघुवाद न्यायाधीश के 7 वाद, श्री आशुतोष तिवारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट 1702 वाद, श्री अमित कुमार सिविल जज सीनियर डिवीजन के 203 वाद, श्रीमती मीना चावला एसीजेएम प्रथम 1374, श्रीमती प्रियका वर्मा ए०सी०जे०एम० द्वितीय 586 वाद, श्री मौ० आरिफ सिविल जज (सी०डी०) / एफटीसी 260 के बाद, श्री अमित कुमार वर्मा, प्रथम अपर सिविल (सी०डी०) के 73 वाद, श्रीमती आकांशा तिवारी सिविल जज जू०डी० सिटि 13 श्रीमती समाली मित्तल न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम 257 वाद, श्री देवेश त्रिपाटी, सिविल जज जू०डी० हवाली 21 वाद, सुश्री श्वेता यादव, न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वितीय के 321 वाद, श्रीमती करिश्मा जायसवाल, अपर सिविल जज जू०डि० के 311 वाद, श्री अमरेन्द्र कुमार न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय के 394 वाद श्री विरेश कुमार अपर सिविल जज जू०डि० के 361 श्री सुमित गुप्ता अपर सिविल जज जू०डी० 79, श्री रतन शेखर निर्मल अपर सिविल जज जू०डी० के 181 वाद एवं श्री एल० के० राठी अति जज के 127 के वाद निस्तारित हुए।सुश्री निधि अपर जिला जज देवबन्द के 05 वाद, श्री परविन्द्र सिंह सिविल जज एसडी / एसीजेएम देवबन्द के 528 वाद, श्री नितिन सिहँ सिविल जज जूडी देवबन्द के 164 वाद, श्री प्रिन्स जिन्दल अपर सिविल जज जूडी के 200 ग्राम न्यायालय बेहट श्री नरेन्द्र कुमार के 188 वाद निस्तारित आज की राष्ट्रीय लोक अदालत में 2293 बैंक के लोन सम्बन्धी प्रीलिटेशन के वाद निस्तारित हुये तथा राजस्व / प्रशासन के 321327 वाद निस्तारित हुये ।इस प्रकार आज कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 09.03.2024 एवं 05, 06 एवं 07 मार्च 2024 को आयोजित हुई विशेष पैटी आफेन्स की विशेष लोक अदालत को सम्मिलित करते हुए 432399 वादों का निस्तारण किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारीगण, बैंक एवं बीमा कम्पनी के अधिकारीगण, अधिवक्तागण कोर्ट स्टाफ एवं वादकारीगण का पूर्ण सहयोग रहा।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

कांग्रेस कार्यालय पर पंडित जवाहरलाल नेहरू जी की 135वीं जयंती पर किया गया विचार गोष्ठी का आयोजन