Ticker

6/recent/ticker-posts

लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में प्रयुक्त ईवीएम के स्थानान्तरण पर रोक

 लोकसभा सामान्य निर्वाचन के दौरान नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन में प्रयुक्त ईवीएम के स्थानान्तरण पर रोक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-माननीय राज्य निर्वाचन आयोग उत्तर प्रदेश के निर्देशों के क्रम में जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी पंचायत एवं नगरीय निकाय डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में प्रयुक्त एम0-2, एम0-3 ई0वी0एम0 मशीनों का स्थानान्तरण एक संवेदनशील बिन्दु है व इसको लेकर कदाचित अप्रिय परिस्थितियां उत्पन्न हो सकती है, जिसके दृष्टिगत जनपद में भण्डारित ईवीएम मशीनों का स्थानान्तरण निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान न किये जाने के संबंध में निर्देश जारी किये गये है। 

डॉ0 दिनेश चन्द्र ने संबंधितों को निर्देश दिए कि जनपद में नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 में प्रयुक्त की गई एम0-2, एम0-3 का स्थानान्तरण/परिवहन किसी भी दशा में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की प्रक्रिया के दौरान न किया जाए। उन्होने कहा कि माननीय आयोग द्वारा निर्गत आदेशों का कडाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में प्रयुक्त किये जाने वाली एम-3 मॉडल ईवीएम एवं वीवीपैट की एफएलसी की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। एफएलसी ओके मशीनें भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विहित प्रक्रिया के अनुसार वर्तमान में पर्याप्त सुरक्षा के साथ स्ट्रांग रूम में भण्डारित है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर