Ticker

6/recent/ticker-posts

संविधान बचेगा तो आरक्षण बचेगा,आरक्षण बचेगा तो नौकरी बचेगी-शकील नदवी

संविधान बचेगा तो आरक्षण बचेगा,आरक्षण बचेगा तो नौकरी बचेगी-शकील नदवी

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी ने कहा कि जैसे समुद्र मंथन हुआ था वैसे ही ये ‘संविधान मंथन’ है। एक तरफ़ हम जैसे संविधान के संरक्षक हैं और दूसरी तरफ़ उन जैसे संविधान के भक्षक हैं।संविधान बचेगा तो आरक्षण बचेगा, आरक्षण बचेगा तो नौकरी बचेगी। लोकसभा चुनाव में पीडीए गठबंधन भारी मजबूती के साथ चुनाव में सफलता हासिल करेगा क्योंकि पिछड़े मुस्लिम दलित पूरी तरह एकजुट हो चुके हैं।

प्रदेश अध्यक्ष शकील नदवी अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश में दलित मुस्लिम एवं अल्पसंख्यक वर्ग का जो गठजोड़ हुआ है वह मील का पत्थर साबित होगा क्योंकि तीनों ही वर्ग बहुसंख्यक है जिनके बल पर समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में सफलता हासिल करेगी। जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में किसी प्रकार की लापरवाही ने ब२ती जाए यह हमारी निष्ठा प्रतिष्ठा का चुनाव है और हम एक अच्छे विपक्ष की भूमिका निभाते हुए भाजपा को हराने के साथ जीत हासिल करें। महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी ने कहा कि मौजूदा भाजपा सरकार समाज विघटन फैलाने का काम कर रही है ऐसे में सभी कार्यकर्ता आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने का काम करें जिससे कि नफरत की चल रही राजनीति को समाप्त किया जा सके। सपा  के  विधानसभा प्रभारी एवं पार्षद अभिषेक टिंकू अरोड़ा ने सभी कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा समाज में धर्म जाति की नफरत फैला कर हमें बांटने का काम  कर रही है ऐसे में हमें सावधानी पूर्वक जनता को समझना होगा कि आपसी भाईचारे को खराब ना  करें और वोट के माध्यम से भाजपा को चोट देने का काम करें। बैठक को प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य फैसल सलमानी प्रदेश कार्यकारिणी की विशेष आमंत्रित सदस्य चौधरी सलीम अख्तर चौधरी प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष आमंत्रित सदस्य रतन यादव अब्दुल गफूर डॉक्टर फुरकान गोरी काशिफ अल्वी संदीप सैनी गौरव यादव मुस्तकीम राणा हसीन कुरैशी चौधरी जुमला  सिंह आदि पार्षद हाजी नूर आलम पार्षद फ़हद  सलीम फुरकान त्यागी शाहनवाज चंद संबोधित किया बैठक में गुलफाम सभासद चौधरी प्रीतम सिंह रमेश पवार विनोद कुमार विनोद नायक राव शकीरा गौरव जुनेजा सुदेश पुंडीर सचिन गुर्जर सुरेश पुंडीर अनिल गुर्जर राव इसरार मोहम्मद उमर अजय चौधरी चांद प्रधान राव वसीम महताब अली नदीम कुरैशी रामाशीष यादव वीरेंद्र यादव शाहिद मंसूरी अदनान प्रधान  शोएब विनोद जैन मोहम्मद आफताब महफूज अंसारी सलमान राजकुमार कटरा  कैफ कुरैशी शाहिद सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद थे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

जिलाधिकारी द्वारा "एनीमिया मुक्त सहारनपुर" अभियान का किया गया आग़ाज़