Ticker

6/recent/ticker-posts

आरटीई निजी स्कूलों और गरीबों के साथ धोखा है -डॉ अशोक मलिक

आरटीई निजी स्कूलों और गरीबों के साथ धोखा है -डॉ अशोक मलिक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- पेपर मिल रोड स्थित जय हिंद पब्लिक स्कूल में उत्तर प्रदेश मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक के प्रयासों से आरटीई का बकाया भुगतान स्वीकृत कराए जाने को लेकर स्कूल प्रबंधन समिति एवं मान्यता प्राप्त विद्यालय शिक्षक संघ के पदाधिकारीयों ने संयुक्त रूप से पगड़ी व शाल पहनाकर फूल मालाओं से विद्यालय परिसर में जोरदार स्वागत किया

शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अशोक मलिक ने कहा की वर्तमान सरकार गरीब विरोधी तो है ही लेकिन निजी स्कूलों के भी घोर विरोधी है स्कूली बच्चों का ड्रेस और किताबों का पैसा एक ही वर्ष का स्वीकृत किया गया है जो कि बच्चा नर्सरी में प्रवेश लेने के उपरांत कक्षा आठ तक निशुल्क शिक्षा के साथ-साथ बच्चों को किताब और ड्रेस देने का प्रावधान है गत वर्ष भी एक ही वर्ष का पैसा दिया गया था और इस वित्तीय सत्र में भी एक ही वर्ष का स्वीकृत हुआ है आचार संहिता के कारण यह पैसा भी अधर में अटका हुआ है सरकार से हमारा सवाल है की बच्चों को 10 वर्ष तक पढ़ाने के लिए एक ड्रेस और एक बार किताब देने से बच्चों की पढ़ाई हो जाना कैसे संभव है गरीब व्यक्ति के पास महंगाई के कारण पेट भरना ही दुश्वार हो रहा है इसलिए बगैर ड्रेस और बगैर किताब के हम निजी स्कूलों में बच्चों को नहीं पढ़ा सकते अधिकतर बच्चे किताब ड्रेस नहीं होने के कारण स्कूल से पलायन कर चुके हैं सरकार की योजना निजी स्कूलों में गरीब का बच्चा शिक्षा ग्रहण करें यह योजना फ्लाप हो चुकी है और निजी स्कूलों के लिए आरटीई का बच्चा पढाना चुनौती बन गई है इसलिए यह चुनाव का ही शगुफा है आगे श्री मलिक ने कहा की आर टी ई का बकाया भुगतान सरकार ने आधा अधूरा दिया है वह भी संगठन की एक जूटता और संघर्ष करने का परिणाम है हमारे पड़ोसी प्रदेश उत्तराखंड में 780 रुपया प्रति मांह फीस प्रतिपूर्ति दी जाती है और  पंजाब में 18 सौ रुपए प्रतिमाह यूपी में 412 रुपए प्रति माह क्यों दिया जाता है और वह भी 11 महीने की फीस प्रतिपूर्ति दी जाती है जबकि सरकारी कर्मचारियों को 12 महीने का वेतन दिया है तो निजी स्कूलों को 11 महीने का फीस प्रतिपूर्ति क्यों दी जाती है 12 महीने का ही फीस प्रतिपूर्ति देनी चाहिए जब निजी स्कूल 95% बच्चों को पढ़ाते हैं तो निजी स्कूलों को शिक्षकों को मानदेय और बिजली पानी मुक्त देना चाहिए फिर बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में आमूल चूल परिवर्तन होगा सम्मान समारोह को प्रबंधक बालेश्वर त्यागी नकली राम उपाध्याय प्रदेश सचिव अमजद अली एडवोकेट महानगर अध्यक्ष गययूर आलम जिला अध्यक्ष केपी सिंह मंडल उपाध्यक्ष प्रवीण गुप्ता महानगर प्रभारी अजय सिंह रावत मंडल अध्यक्ष अशोक सैनी संगठन मंत्री दिनेश रुपडी ने भी संबोधित किया इस अवसर पर प्रमोद बिजोला समय सिंह शुभम मलिक शिवकुमार मालियां जितेंद्र गोरियान एडवोकेट श्रीमती शालिनी त्यागी श्रीमती सभा श्रीमती रेणु तोमर श्रीमती धनुजा कुमारी दीपा कुमारी मीनाक्षी कुमारी सृष्टि कुमारी  कुमारी सोनम आदि उपस्थित रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 सीबीएसई की राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता मे पर्यवेक्षक की भूमिका निभाने पर अमित चौधरी का हुआ भव्य स्वागत