Ticker

6/recent/ticker-posts

रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स ने बेटियों में आत्मविश्वास पैदा किया-तनया शर्मा

 रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स ने बेटियों में आत्मविश्वास पैदा किया-तनया शर्मा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-तनया शर्मा ने कहा कि रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स ने क्षेत्र की बेटियों में आत्मविश्वास पैदा किया है और ये एक बड़ी उपलब्धि है।

विजीसीएफ की बोर्ड सदस्य तनया शर्मा, श्रीमती रति शर्मा व विजीसीएफ के मुख्य कार्यालय से अधिकारियों की टीम रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स में संस्था के विकास कार्यो के निरीक्षण के लिए पहुँची।नवनिर्मित बीके गोस्वामी प्रशासनिक भवन ,स्टाफ़ क्वार्टर व होस्टल में दी जा रही सुविधाओं का जायज़ा लिया।हिलेरी क्लिंटन नर्सिंग स्कूल में बनी नई बिल्डिंग की कार्य प्रगति भी देखी।छात्र छात्राओं से भी बातचीत की।सुश्री तनया शर्मा ने कहा कि रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स ने क्षेत्र की बेटियों में आत्मविश्वास एक अद्भुत आभा उतपन्न की है और ये संस्था की अनेक उपलब्धियों में से एक है।यहाँ के छात्र छात्राएं देश विदेश में अपनी शिक्षा के बल पर संस्था और देश का नाम रोशन करें।उन्होंने कहा कि इस संस्था ने रोज़गार के जो अवसर प्रदान किए हैं वे देश और समाज को आगे बढ़ाने में सहयोगी बनेंगे।श्रीमती रति शर्मा ने कहा कि यहाँ आकर सकारात्मक ऊर्जा का अनुभव किया है।पिछले वर्षों में जितना परिवर्तन यहाँ हुआ है वो अद्भुत और प्रेरक है।वर्तमान और भविष्य को केंद्र में रख कर बनाई जा रही योजनाओं से आगे चलकर एक ऐतिहासिक परिणाम आएंगे।रामरति एजुकेशन कॉम्प्लेक्स की प्रेजिडेंट श्रीमती राजकमल सक्सेना ने कहा कि इस संस्था की तरक़्क़ी संस्था के संस्थापक विनोद गुप्ता, चेयरमैन आशुतोष दयाल शर्मा और बोर्ड के सम्मानित सदस्यों की बडी सोच और मार्गदर्शन का प्रतिफल है।संस्था लगातार उन्नति की ओर अग्रसर है।इस दौरान डॉ एसपी सिंह,वीएम सनीश,सतीश वासुदेवा,सुभाष कटवाल,शैलेष कुमार, दीपक कुमार, जितेंद्र कुमार, शुभम कुमार, एनपी कुशवाहा, एवं समस्त स्टाफ़ मौजूद रहा

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर