राजकुमार एवं राजबीर सिंह ने संयुक्त रूप से किया राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का शुभारंभ
रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक
कार्यक्रम का शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष मा. राजकुमार एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य राजबीर सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।उसके पश्चात माँ सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन किया गया। मा. राजकुमार,मा. राकेश कुमार,मा. रामकुमार आदि ने राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विषय में विस्तार से बताया l कार्यक्रम अधिकारी विकास चौधरी ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में बताते हुए सात दिनों में होने वाली गतिविधियों के बारे मे बताया। विद्यालय के प्रधानाचार्य राजबीर सिंह ने छात्र/ छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि हमारे जीवन मे अनुशासन का क्या महत्व होता है। राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवा के साथ-साथ हमारे अन्दर नेतृत्व का गुण भी विकसित करती है l कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मा. राजकुमार ने स्वयंसेवकों को शुभाशीष देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचालन श्री रामकुमार ने किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के अध्यक्ष मा.राजकुमार,देवप्रकाश वर्मा,प्रमोद कुमार, कुलदीप कुमार,सतीश कुमार,आदेश कुमार, प्रवीण कुमार,ओमपाल सिंह, जयकुमार प्रधान, जोगेंद्र सिंह,राकेश कुमार, मांगेराम प्रधान, बिंदर सिंह,प्रिन्स कुमार, अशोक कुमार,अमित कुमार,ऋषिपाल सिंह,जगवीर सिंह, प्रदीप कुमार, ललित कुमार आदि उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ