Ticker

6/recent/ticker-posts

मोहमद अली बाटा एडवोकेट के निवास पर नवाब अंसारी का स्वागत

मोहमद अली बाटा एडवोकेट के निवास पर नवाब अंसारी का स्वागत 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- चौकी सराय स्थित मोहमद अली बाटा एडवोकेट के निवास पर नवाब अंसारी महानगर अध्यक्ष सपा का  स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया

स्वागत कार्यक्रम में बोलते हुए नवाब अंसारी ने कहा कि समाजवादी मुखिया अखिलेश यादव ने मुझे ज़िम्मेदारी देकर जो भरोसा जताया है में उनके विश्वाश पर पूरा उतरने का भरसक प्रयास करूंगा सभी कार्यकर्ता चुनाव में जीत का लक्ष्य निर्धारित कर कार्य में जुड़ जाए क्योंकि कभी भी चुनाव का बिगुल बज सकता है। उन्होंने कहा कि भाजपा जो नफरत की राजनीति कर रही है हमें उसे समाप्त करना होगा क्योंकि धर्म जाति के नाम पर राजनीति के देश के लिए अत्यधिक गंभीर बन सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा को सत्ता से अलग करने के लिए उनकी गलत नीतियों को जग जाहिर करना होगा। भाजपा की रणनीति विपक्षी नेताओं को बदनाम और अपमानित करने की है। उन्होने कहा कि यह सुनिश्चित है कि पीडीए ही एनडीए का हराएगा। तभी सामाजिक न्याय स्थापित हो सकता है।इस दौरान सभा मे आये गणमान्य लोगों ने नवाब अंसारी को महानगर अध्यक्ष बनने पर बधाई दी अधिवक्ता बाबर वसिम को सपा अधिवक्ता सभा का प्रदेश राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त होने पर सहारनपुर बार एसोसिएशन द्वारा  पगड़ी ओर माला पहनाकर स्वागत किया गया इस दौरान कार्यक्रम में फ़िरोज़ एडवोकेट पार्षद फाहाद सलीम एडवोकेट साजिद अंसारी आरिफ खान पूर्व पार्षद शहज़ाद जलालुदीन शादाब अंसारी गुलफाम इत्यादि मौजूद रहे 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

ग्लोकल विश्वविद्यालय के छात्र- छात्राओं ने किया श्रमदान