Ticker

6/recent/ticker-posts

डॉ० संजीव मांगलिक ने किया जिला चिकित्सालय के प्रांगण स्वास्थ्य शिविर का उ‌द्घाटन

डॉ० संजीव मांगलिक ने किया जिला चिकित्सालय के प्रांगण स्वास्थ्य शिविर का उ‌द्घाटन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-राष्ट्रीय ओरल हेल्थ दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी, डॉ० संजीव मांगलिक के आदेशानुसार एवं नोडल अधिकारी एन० सी०डी० श्रीमति शिवांका गौड के निर्देशन में एस०बी०डी० जिला चिकित्सालय के प्रांगण में ओरल हेल्थ, हेतु एक विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । शिविर का उ‌द्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में डॉ० संजीव मांगलिक ‌द्वारा फीता काटकर किया गया । मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० संजीव मांगलिक द्वारा बताया गया कि स्वस्थ्य दांतो के लिये दिन में दो बार ब्रश अवश्य करे तथा हर 6 महीने में अपने दन्त चिकित्सक से प्रोफेशनल टूथ क्लीनिंक अवश्य कराये ।

राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम के अन्र्तगत जनपद मे कार्यरत डेन्टल सर्जन डां दीपाली द्वारा कैम्प मे आये युवाओं को दांतो की साफ सफाई, दुर्गन्ध इत्यादि की जांच करते हुऐ उपचार किया गया। स्वास्थ्य कैम्प में 108 लोगो की जांच की गयी तथा एन०सी०डी० कार्यक्रम के जनरल फिजीशियन डॉ० अनिल कुमार वोहरा द्वारा शुगर, ब्लड प्रेशर के मरीजो का उपचार किया गया। इसी अवसर पर 'राष्ट्रीय ओरल हेल्थ कार्यक्रम' एवं 'राष्ट्रीय तम्बाकू रोकथाम कार्यक्रम' के कर्मचारियों द्वारा स्टाल लगाकर जन जागरुकता हेतु पम्पलेटस वितरित किये गये तथा लोगो कि भ्रान्ति का निराकरण किया गया ।

इसी मौके पर ए०एन०एम०टी०सी० प्रशिक्षण केंद्र जनपद  में एक पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार छात्राओ को स्वयं मुख्य चिकित्सा अधिकारी महोदय द्वारा देकर सम्मानित किया गया इसी अवसर पर ए०एन०एम०टी०सी० सभागार में सभी छात्राओ के साथ से एक गोष्ठी का आयोजन किया गया गोष्ठी में नोडल अधिकारी श्रीमति शिवांका गौड़ द्वारा ऑडियो विजुयल के माध्यम से ओरल हेल्थ के प्रमुख लक्ष्ण बताते हुए अपन दांतों के स्वस्थ रखने के बारे मे समझाया गया ।उक्त कार्यक्रम में डॉ० कुनाल जैन, डॉ मीनाक्षी, स्टॉफ नर्स राखी, एन0सी0डी0 टीम के लोहित भारती, मुदस्सर अली, सुर्य प्रताप, बुशरा खान, कविता, पंकज कुमार व दीपांशु सहित कार्यालय के अधिकारी / कर्मचारी उपस्थित रहे ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर