एरोन एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी ने विश्व महिला दिवस के उपलक्ष महिलाओं को किया सम्मानित
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
दिल्ली रोड स्थित गुर्जर भवन में आयोजित समारोह का शुभारंभ नगर विधायक राजीव गुम्बर की पत्नी स्नेह गुम्बर , निशि जैन, प्रिंसिपल सुषमा बजाज, अलका कुमार, बबीता मलिक, डॉक्टर शिप्रा तिवारी , लीना दुआ, विभा सकॉट शैलजा चटर्जी, मोना मिगलानी जी ने दीप प्रज्वलित कर किया । समारोह का संचालन संदीप शर्मा जी द्वारा किया गया समारोह में हर वर्ष की भांति संस्था द्वारा शाने ए - सहारनपुर में डॉ दीपशिखा खन्ना, डॉक्टर दिव्या भटेजा शाह , आस्था शर्मा, नंदनी ढींगरा, डॉक्टर आनंद , अंकित खेड़ा, माधवी सिंगल, सिमरन अरोड़ा, एडवोकेट प्रीति सैनी, नूतन शर्मा, मोना नारायण 11 महिलाओं को शान ए सहारनपुर में व 31 महिलाओं स्टार ए सहारनपुर पायल गांधी , अंशुल त्यागी , भावना गोयल, पलक शैली, पर्ल सिंघल, स्नेहा धमीजा, तमन्ना मेहंदी रत्ता, आशना जैन, स्मृति चौधरी, साक्षी मक्कड़, ऋतु सैनी, सांची ठक्कर, अंशिका आहूजा, श्वेता शर्मा , साक्षी शर्मा , निगार राव , मानसी मल्होत्रा, ईशा बाटला, तान्या चर्चा, प्रिया अरोड़ा , शगुफ्ता परवीन, नेहा अरोड़ा, प्रिया खुराना , सविधि अरोड़ा, पावनी अरोड़ा, दिव्या गिरधर , अनुराधा सिंगल , आरती शैली , सिमरन सामी , वैशाली जायसवाल , मुशैयाबा मालिक, श्रुति अरोड़ा को सम्मानित किया गया।
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि स्नेह गुम्बर ने कहा कि संस्था द्वारा जहां समय-समय पर कार्यक्रम आयोजित करके महिलाओं का सम्मान किया जाता है व संस्था द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने का काम किया जा रहा है। उन्होंने संस्था को बधाई देते हुए कहा कि संस्था द्वारा किया गया यह प्रयास बहुत अच्छा है । डॉ करण सिंह सैनी ने कहाकि संस्था हर क्षेत्र में बहुत अच्छा कार्य कर रही है और संस्था अपने काम के बल पर ही आगे बढ़ रही है इसलिए सभी संस्था के सदस्यों को बधाई । डॉ रवि ठक्कर ने कहाकि संस्था द्वारा जो भी कार्य किया जा रहे हैं उस समाज को निश्चित रूप से किसी ना किसी रूप में लाभ मिल रहा है और यह समाज के लिए बहुत अच्छा है । अध्यक्ष रश्मि टेरेंस ने कहा कि महिलाओं के सम्मान के लिए यह कार्यक्रम प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है जिसका उद्देश्य महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे बढ़ाना है। सचिव खेमचंद सैनी ने कहा कि हर उस व्यक्ति को सम्मान मिलना चाहिए जो समाज के लिए काम करता है इसीलिए प्रत्येक वर्ष विभिन्न क्षेत्रों में अग्रणीय भूमिका निभा रही महिलाओं को सम्मानित किया जाता है । समारोह डॉ करण सिंह सैनी, विभा स्कॉट, शालिनी वर्मा, डॉक्टर शिप्रा तिवारी, डॉक्टर दीपशिखा खन्ना , पूजा गिलोत्रा, लीना दुआ, सीमा शर्मा , रूही अंजुम, पारुल सिंघल, तमन्ना खनिजो, तरन्नुम अख्तर , डॉ रवि ठक्कर के अलावा ओसविन टेरेंस, रश्मि टेरेंस, राहुल गुणदेव जसपाल भट्टी, मिंटू अंसारी, आयुष जैन, गगनदीप मैड़ी शर्मा, वीरेंद्र मान , खेमचन्द सैनी, दीपिका वर्मा , मनीष शर्मा, नीलू खान, दीपिका सचदेवा, शगुन खन्ना , निशा शर्मा , ज्योति चौहान, गीता सिंह, पिया मौली, ज्योति चौधरी, उषा कपिल के अलावा अनेकों गणमान्य लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम कार्यक्रम का कुशल संचालन संदीप शर्मा व गगनदीप ने किया।
0 टिप्पणियाँ