Ticker

6/recent/ticker-posts

बाल सेवा के अंतर्गत लाभार्थियों को किए गए लैपटॉप वितरण

 बाल सेवा के अंतर्गत लाभार्थियों को किए गए लैपटॉप वितरण

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-बाल सेवा के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को लैपटॉप वितरण कार्यक्रम विधायक नगर श्री राजीव गुम्बर एवं जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में आयोजित किया गया।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, जिलाध्यक्ष भाजपा डॉ० महेन्द्र सिंह सैनी, महानगर अध्यक्ष भाजपा श्री पुनीत त्यागी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कोविड-19 से प्रभावित बच्चों जिनके माता-पिता दोनों अथवा किसी एक अथवा उनके लीगल अभिभावक की मृत्यु कोरोना के कारण हुई हो तथा  कक्षा 9 व उसके ऊपर की कक्षा अथवा व्यावसायिक शिक्षा में अध्ययनरत है उनको लैपटॉप वितरण किए गए।मा0 विधायक द्वारा लैपटॉप वितरित करते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया तथा सरकार द्वारा चलायी जा रही अन्य योजनाओं से भी लाभान्वित करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी द्वारा सभी बच्चों से सीधा संवाद करते हुए बच्चों को लैपटॉप का सदुपयोग करने तथा उनकी ऑनलाइन पढ़ायी सुचारू रूप से चलने के विषय में बताया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बच्चों से किसी भी प्रकार की कठिनाई होने पर तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को अवगत कराने के विषय में बताया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि उक्त बच्चों को इस योजना के साथ-साथ उ०प्र० मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उ०प्र० बाल सेवा योजना (सामान्य) की जानकारी प्रदान करते हुए चालिका को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने के उपरान्त विवाह के समय एक लाख एक हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान करने की जानकारी प्रदान की गयी।उक्त कार्यक्रम में जिला प्रोबेशन कार्यालय से श्री जूली सिंह, श्रीमती एकता शर्मा, श्री प्रवीन कुमार, श्रीमती रीना, श्रीमती नेहा शर्मा, श्रीमती रूपा हरित, श्री विजय आनन्द, श्री नीरज कुमार, श्री राधेश्याम आदि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

सामाजिक व शैक्षणिक क्षेत्र मे उल्लेखनीय योगदान के लिए सुरेन्द्र चौहान को जिलाधिकारी ने किया सम्मानित