Ticker

6/recent/ticker-posts

रेलवे पेंशनर्स समाज एवं आई क्यू हॉस्पिटल ने लगाया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

रेलवे पेंशनर्स समाज एवं आई क्यू हॉस्पिटल ने  लगाया निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- रेलवे पेंशनर्स समाज एवं आई क्यू हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान  में संस्था कार्यालय पर आयोजित निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर में डॉक्टर कवलीन कौर ने अपनी टीम कर्मवीर सिंह, सुरेंद्र कुमार,अंकुश कुमार, राजेंद्र रतूड़ी के सहयोग से  77 सदस्यों एवं परिवैजनों का नेत्र परीक्षण कर उनको उचित परामर्श दिया। ,विशेष कर होली के अवसर पर एवं ग्रीष्म ऋतु के समय में वरिष्ठ नागरिकों को नेत्र सुरक्षा संबंधी टिप्स दिए

संस्थापक आरसी शर्मा ने डॉ कवलीन कौर एवं उनकी सहयोगी टीम का सम्मान किया एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इस तरह के निःशुल्क चिकित्सा परीक्षण शिविर  वरिष्ठ नागरिकों के लिए बहुत ही आवश्यक एवं महत्व पूर्ण है, जहां पर वरिष्ट नागरिक स्वयं से परीक्षण कराने के लिए जाना टाल जाते हैं, वहां ऐसे अवसर पर वे अपना परीक्षण करा लेते हैं जिससे उनको अपनी स्तिथि के बारे में  सही जानकारी मिल जाती है।अध्यक्ष आर के धींगड़ा एवं महामंत्री  एन एस चौहान ने बताया कि संस्था का 11वा वार्षिक सम्मेलन 27 अप्रैल 2024 को आयोजित किया जाएगा। कोषाध्यक्ष जे पी शर्मा ने सदस्यों से वार्षिक सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में सम्मिलित होने का अनुरोध किया।विशिष्ट उपस्थित -हरीश कुमार, बी पी श्रीवास्तव, अरविंद शर्मा, मूलचंद रांगड़ा , देवेंद्र कुमार, जे एन शर्मा, अमरनाथ त्यागी, वेद प्रकाश, बलजीत जायसवाल, इंद्रजीत कुमार, स्वतंत्र भारद्वाज, विजय तलवार, इकबाल अजीम, उषा शर्मा, माया दुबे ,उर्मिला शर्मा, बिनीता कुमारी,सविता जायसवाल आदि।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर