Ticker

6/recent/ticker-posts

कस्बे में बोम्बे क्लॉथ हाउस का रिबन काटकर किया उद्घाटन

कस्बे में बोम्बे क्लॉथ हाउस का रिबन काटकर किया उद्घाटन

रिपोर्ट-एसडी गौतम

नागल-कस्बे के रेलवे रोड़ स्थित पाल मार्किट के सामने बोम्बे क्लॉथ हाउस का रिबन काटकर उद्घाटन किया गया।उद्घाटन से पूर्व महात्मा श्री नत्थादास, किशन दास व समाजसेवी रामपाल सिंह गौतम द्वारा गुरु पूजा अर्पित की गई। 

उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि वरिष्ट समाजसेवी जयराम गौतम प्रधान ने कहा कि उन्नति करता हुआ समाज अच्छे वातावरण का आभास कराता है। इसलिए सभी को अपनी आजीविका के लिए कर्म करते रहना चाहिए। समाजसेवी जोगिंद्र सैनी ने कहा कि क्लॉथ हाउस का खुलना कस्बे के लिए गौरव की बात है जिसमे एक ही छत के नीचे प्रत्येक वैरायटी का कपड़ा मिलने से क्षेत्र की जनता को लाभ मिलेगा। इस दौरान दुकान स्वामी राजेंद्र सिंह,  भीम आर्मी नेता बुल्ला शाह, संदीप सैनी, डॉ० विश्वदीप गुड्डू, डॉ० सीएल गौतम, मनीष कुमार, डॉ० अनुज चौहान, महेंद्र सिंह, श्रीपाल ठेकेदार, उमर अली, नोबहार प्रधान, मांगेराम, रजनीश, फूलसिंह, अमर सिंह, छोटा, इलू बर्मन व प्रिंस प्रधान समेत आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नैशनल पब्लिक स्कूल व यूनिक किडस के स्कूली बच्चों ने अरोमा रिसोर्ट मे मनाया पिकनिक