Ticker

6/recent/ticker-posts

महापौर ने किया दोनों कार्यो का शुभारंभ

अंबाला रोड से मानकमऊ को जोडे़गा नया लिंक रोड 

महापौर ने किया दोनों कार्यो का शुभारंभ 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-महापौर डाॅ. अजय कुमार ने अंबाला रोड से मानकमऊ की ओर जाने वाले यातायात का दबाव कम करने के लिए अंबाला रोड़ से मानकमऊ को मिलाने वाले लिंक रोड व निकट स्थित तालाब का सौंदर्यीकरण करने का शुभारंभ नारियल फोड़कर किया। यह लिंक रोड (डबनी वाला कब्रिस्तान के बराबर से) मानकमऊ राजबाहे की पटरी से मिलाया जायेगा। तालाब के सौंदर्यीकरण पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये खर्च होगे। 

इस अवसर पर महापौर डाॅ. अजय कुमार ने कहा कि इस लिंक रोड के निर्माण से यातायात का दबाव कम होगा और इस मार्ग पर चल रहे औद्योगिक प्रतिष्ठानों को भी सुविधा मिलेगी। नगर निगम का प्रयास है कि निगम क्षेत्र में जो भी औद्योगिक क्षेत्र है उन तक जाने वाले मार्गाें पर कोई असुविधा न हो। राष्ट्रीय विकास में औद्योगिक प्रतिष्ठान रीढ़ की हड्डी होते हैं और उसमें उनका काफी योगदान रहता है। उन्होंने कहा कि पास ही स्थित पोखर के सौंदर्यीकरण और लिंक रोड के निर्माण से शहर के विकास को गति मिलेगी। निगम के निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि तालाब के सौंदर्यीकरण पर एक करोड़ 45 लाख रुपये व्यय होगा। इंडियन इंडस्ट्री एसोसियेशन चैप्टर चेयरमैन अनूप खन्ना व सचिव अशोक छाबड़ा ने महापौर का आभार जताते हुए कहा कि एसोसियेशन की ओर से निगम को लिंक रोड के निर्माण और तालाब के सौंदर्यीकरण का सुझाव दिया गया था, जिसे महापौर डाॅ. अजय कुमार ने गंभीरता से लेते हुए दोनों कार्यो को शुरु कराने के अभियान का श्रीगणेश किया है। इस अवसर पर पार्षद संजय सैनी, सुनील पंवार, राजू सिंह व वीरेन्द्र उपाध्याय तथा इंडियन इंडस्ट्री एसोसियेशन के आर के धवन, ऋषभ अग्रवाल, गौरव चैपड़ा, हरजीत सिंह, अनुज जैन, वीरेन्द्र अवस्थी, हर्ष खन्ना, पुनीत डंग, आदित्य अवस्थी के अलावा रविन्द्र सैनी, राजेंद्र गुंबर, कमल वालिया, गुलशन, पारस व अरुण लोधी आदि मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी तीन दिन दुकान रात 11:00 बजे तक खुलने के आदेश