Ticker

6/recent/ticker-posts

व्यापारी का विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा उत्पीड़न न किया जाये-विवेक मनोचा

व्यापारी का विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा उत्पीड़न न किया जाये-विवेक

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सहारनपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल का एक शिष्टमंडल आज विद्युत विभाग के एक्सईन - 1 अवधेश कुमार सिंह से उनके घंटाघर स्थित कार्यालय में मिला तथा व्यापारिक समस्याओं के बारे में विचार विमर्श किया।

इस अवसर पर व्यापार मण्डल के महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा व महानगर महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला ने विद्युत अधिकारियों व विभाग के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि विभाग व अधिकारी विद्युत की निर्बाध आपूर्ति करा रहे हैं जिससे व्यापारियों को विद्युत समस्याओं से काफी हद तक निजात मिल गयी है। व्यापारी अपना कारोबार सही प्रकार से कर पा रहे हैं। बार-बार कट की समस्या से काफी हद तक निजात मिल गयी है। उन्होंने कहा कि व्यापारी हमेशा अधिकारियों व कर्मचारियों का सम्मान करता है तथा अपेक्षा करता है कि विभाग द्वारा व्यापारियों को पूरा मिले। किसी भी व्यापारी का विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारी द्वारा उत्पीड़न न किया जाये ।विद्युत एक्सईन - 1 अवधेश कुमार सिंह ने व्यापारियों को आश्वस्त किया कि किसी भी व्यापारी का उत्पीड़न नहीं होने दिया जायेगा। यदि कोई समस्या किसी व्यापारी के समक्ष आती है कि उनका कार्यालय समस्या के निदान के लिए प्रयारत रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि गर्मी का मौसम प्रारंभ हुआ है लेकिन विभाग का भरसक प्रयास रहेगा कि सही विद्युत आपूर्ति आम जनता व व्यापारियों को मिले।प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष विवेक मनोचा, महामंत्री स. सुरेन्द्र मोहन सिंह चावला, प्रदीप कुमार, गुलशन अनेजा, बबलू नूरबस्ती, वीरेन्द्र गुप्ता, विनोद कुमार, सतीश कुमार आदि व्यापारी शामिल रहे।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर