Ticker

6/recent/ticker-posts

सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में पारित हुए प्रस्ताव

सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में पारित हुए प्रस्ताव

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- शहर में वुड कारविंग के हब खत्ताखेड़ी तथा थाना कुतुबशेर के सामने स्थित लकड़ी बाजार के प्रवेश स्थानों पर सुंदर गेट बनाये जायेंगे। सर्किट हाउस के सामने वाले क्षेत्र  में डिवाइडर का भी सौंदर्यीकरण किया जायेगा। 

सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि. (एसएससीएल) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में उक्त प्रस्ताव पास किये गए। सर्किट हाउस में हुई एसएससीएल बैठक की अध्यक्षता स्मार्ट सिटी चेयरमैन/मंडलायुक्त डॉ.हृषिकेश भास्कर यशोद ने की। बैठक में जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र, वीसी प्राधिकरण आशीष कुमार, स्मार्ट सिटी सीईओ/नगरायुक्त संजय चौहान के अलावा मुख्य अभियंता विद्युत एस के अग्रवाल, स्वतंत्र निदेशक प्रमोद सडाना, नोडल अधिकारी सी पी सिंह, अधिशासी अभियंता अमरेंद्र गौतम, सचिव शंकर तायल, डीजीएम सिविल दिनेश सिंघल व डीजीएम फाइनेंस मोहित सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।  सर्वप्रथम एसएससीएल की सीईओ ग़ज़ल भारद्वाज के स्थान पर नगरायुक्त संजय चौहान को स्मार्ट सिटी का सीईओ/डायरेक्टर नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित हुआ। इसके अलावा सहारनपुर में छह स्थानों पर एयर क्वालिटी चैक करने के लिए इन्वायरमेंटल सेंसर लगाने के लिए भी स्वीकृति दी गयी। ये सेंसर शहर के औद्योगिक क्षेत्र, अति व्यस्त यातायात क्षेत्र, आवासीय क्षेत्र, हरित क्षेत्र, संस्थागत क्षेत्र और नदी-तालाब आदि किसी जलीय क्षेत्र के निकट लगाये जायेंगे। सर्किट हाउस के सामने वाले क्षेत्र में बने डिवाइडर पर आकर्षक प्रकाश व्यवस्था, सुुदर पौधारोपण आदि कर उसका सौंदर्यीकरण किया जायेगा। इसके अतिरिक्त काष्ठ कला के प्रमुख बाजार खत्ताखेड़ी तथा थाना कुतुबशेर के सामने स्थित लकड़ी बाजार के प्रवेश स्थानों पर सुंदर गेट बनाये जायेंगे और दोनों बाजारों में पौधा रोपण, प्रकाश व्यवस्था, साइनेज व पाथ-वे बनाने के साथ सौंदर्यीकरण किया जायेगा। स्वतंत्र निदेशक प्रमोद सडाना ने सुझाव दिया कि शहर के बाहर किसी क्षेत्र को चिह्नित कर उसे वुड कारविंग सिटी के रुप में विकसित किया जाए। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने शहर में स्मार्ट सिटी के तहत लगायी गयी स्मार्ट एलईडी स्क्रीन पर सरकारी योजनाओं व जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो को भी प्रसारित करने का सुझाव दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मेधावी छात्र एवं शिक्षको को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र देकर किया सम्मानित