Ticker

6/recent/ticker-posts

रक्तदान से बड़ी कोई मानव सेवा नहीं -राजेश

रक्तदान से बड़ी कोई मानव सेवा नहीं -राजेश

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सहारनपुर स्मार्ट सिटी लि. के छठे स्थापना दिवस पर एक “रक्तदान शिविर”  का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अपर नगरायुक्त राजेश यादव ने रिबन काटकर किया। अपर नगरायुक्त सहित शिविर में  40 लोगों ने रक्तदान किया ।  इस अवसर पर अपर नगरायुक्त एस के तिवारी सहित अनेक अधिकारी मौजूद रहे।

नगर निगम परिसर में आयोजित रक्तदान शिविर में अपर नगरायुक्त के अतिरिक्त अधिशासी अभियंता अमरेन्द्र गौतम, कम्पनी सचिव शंकर तायल, विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियंता पी के शर्मा सहित स्मार्ट सिटी व नगर निगम के 40अधिकारियों और कर्मचारियों द्वारा रक्तदान किया गया ।लोगों को रक्तदान के प्रति प्रेरित करते हुए अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी  राजेश यादव ने कहा कि रक्तदान महादान है, इससे  बड़ी कोई मानव सेवा नहीं है। रक्तदान कर हम लोगों  का जीवन बचा सकते हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान को लेकर समाज में कई  तरह की गलत भ्रांतियां हैं। उन्होंने कहा कि रक्तदान से शरीर में कोई कमजोरी नहीं आती, स्वस्थ लोगों को प्रत्येक तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। उन्होंने रक्तदान करने वालों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

अधिवक्ताओं ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति का गुलदस्ता भेंट कर किया स्वागत