Ticker

6/recent/ticker-posts

महात्मा अमरजीत सिंह संगत के दिलों में हमेशा जीवंत रहेंगे - एच. एस. चावला

प्रचारक महात्मा अमरजीत सिंह का प्रेणा दिवस मनाया गया 

महात्मा अमरजीत सिंह संगत के दिलों में हमेशा जीवंत रहेंगे - एच. एस. चावला

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान/धर्मेन्द्र अनमोल

सहारनपुर-संत निरंकारी मिशन के महान प्रचारक अमरजीत सिंह को निरंकारी परिवार एवं समाजसेवी, राजनेता, क्यापारी सगठन के प्रतिनिधियो व अनुयायीयों ने अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके आदर्शों को जन-जन तक पहुंचाने का आहवान किया।उल्लेखनीय रहें कि विगत 19 मार्च  को  प्रचारक अमरजीत सिंह के स्वास निरंकार में लीन हो गये थे 

आज देहरादून रोड़ स्थित  सन्त निरंकारी सत्संग भवन पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसमें सभी ने विन्रम भाव पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की, लुधियाना से पधारे मेंबर इंचार्ज ब्राचेस श्री एच. एस. चावला ने कहा कि निरंकार प्रभु ने किमती समय दिया है, उसका सत उपयोग करें, सतगुरु कि कृपा से हमें समझ अति है, कि मानुस जन्म देवताओ को भी नहीं प्राप्त  हो सकता, जो प्रभु को भूल जाते है, वह याद नहीं रहते, जो प्रभु को याद करते है वह हमेशा याद रहते है, बाबा जी कहते थे संतों के नाम पत्थरो में नहीं दिलो में हमेंशा याद रहते है, संत अमरजीत सिंह ने भी संतो के दिलों में जीवंत रहेंगे,महापौर डॉक्टर अजय कुमार सिंह ने कहा कि सतगुरु के चरणों में नमन करते हुए प्रचारक अमरजीत सिंह को जिन्होंने सतगुरु का ब्रह्मज्ञान जन जन तक पहुंचाने का कार्य किया आज कि सभा शान्ति जब अपने बताये मार्ग प्रयास पर चलने पर आध्यात्मिक को पूरे विश्वा में पहुंचाए जाए,

जोनल इंचार्ज मंसूरी हरभजन सिंह ने कहा कि संत अमरजीत सिंह ने ने गुरु मर्यादा में रहकर अपने जीवन की तोड़ निभाई है उनके बताए हुए मार्ग पर चलना ही सच्ची श्रद्धांजलि हैसंयोजक हरबंस लाल जुनेजा ने कहा कि संत अमरजीत सिंह हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है,जोनल इंचार्ज सहारनपुर कुलभूषण चौधरी ने कहा कि महात्मा अमरजीत सिंह ने सतगुरु के आदेशनुसार जीवन जीकर अपनी तोड़ निभाई हैइस मोके पर महापौर नगर निगम डॉ अजय कुमार सिंह, नगर विधायक राजीव गुम्बर, ज़ोनल इंचार्ज मंसूरी हरभजन सिंह, ज़ोनल इंचार्ज सहारनपुर कुलभूषण चौधरी, संयोजक हरबंस लाल जुनेजा, संयोजक धीर सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष शशि वालिया, बहन शहनी, मनमोहन कृष्ण जुनेजा,बलविंदर सिंह, गोल्डी लुधियाना, भारत भूषण, जगजीत सिंह निटू, लक्ष्मी चंद, राजकवि गीतकार, सुरेंद्र सिंह गुलाटी बलदेव आहूजा मनोज मिड्डा असीम आहूजा सरदार जेएस अरोड़ा ,  गगन आहूजा  , अर्पित मिड्ढा , राकेश मिड्ढा अशोक मिड्ढा रवि मिड्ढा संजीव मिड्ढा सुनील मिड्ढा सुदर्शन मिड्ढा आदि ने अपनी श्रद्धां सुमन अर्पित किये

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 फॉगिंग अभियान में कोई कोताही न बरती जाए-महापौर