Ticker

6/recent/ticker-posts

विनाशकारी सरकार को सत्ता से अलग करने के लिए गठबंधन को जिताने का काम करें-आशु मलिक

विनाशकारी सरकार को सत्ता से अलग करने के लिए गठबंधन को जिताने का काम करें-आशु 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-सपा जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद  ने कहा की मजबूती के साथ गठबंधन धर्म को निभाते हुए पार्टी प्रत्याशियों को विजय बनाने का काम करें और प्रत्येक कार्यकर्ता अपने दायित्वों का निष्ठा से निर्वहन करें।

जिला अध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद हसन अंबाला रोड स्थित सपा जिला कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सपा गठबंधन उम्मीदवार इमरान मसूद इकरा हसन को पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़कर विजय बनाना है जिससे कि गठबंधन और अधिक मजबूत हो सके।  उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ता पूरी आस्था निष्ठा के साथ गठबंधन धर्म का पालन करें और एक-एक वोट उम्मीदवार को दिलाने कम करें।विधायक आशु मलिक ने कहा कि यह चुनाव देश के भविष्य का चुनाव है इसलिए हम सभी को संविधान की रक्षा लोकतंत्र की बहाली के लिए यह चुनाव लड़ना होगा क्योंकि मौजूदा भाजपा सरकार संविधान और लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रही है और आज देश पूरी तरह खतरे में है इसलिए हम सभी का दायित्व बनता है कि इस विनाशकारी सरकार को सत्ता से अलग करने के लिए गठबंधन को जिताने का काम करें, ताकि देश में लोकतंत्र की रक्षा करने वाली सरकार का गठन हो सके। समाजवादी पार्टी कार्यालय पर पहुंचे गठबंधन प्रत्याशी इमरान मसूद उन्होंने कहा कि प्रत्येक कार्यकर्ता अपने आपको इमरान महसूस समझ कर चुनाव लड़े और यह जीत प्रत्येक कार्यकर्ता की जीत होगी।विधायक उमर अली एवं पूर्व विधायक मसूद अख्तर ने कहां की लोकसभा चुनाव में धर्म जाति के नाम पर समाज को विभाजित करने का काम भी किया जाएगा इसलिए हमें अपनी एकता अखंडता को भी बचा कर रखना होगा जिस किसी भी रूप से भाईचारा खराब ना हो।

एमएलसी शाहनवाज खान पूर्व विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि जिस प्रकार का इस समय माहौल बना है और पूरे देश में नफरत की राजनीति की जा रही है और विपक्ष का गला घोटा जा रहा है इसको देखते हुए हमें जनता के बीच जाकर मोदी सरकार की गलत नीतियों को जग जाहिर करना होगा और वोट की चोट से भाजपा को हराना होगा।बैठक महानगर अध्यक्ष नवाब अंसारी में पूर्व मंत्री सरफराज खान महानगर विधानसभा प्रभारी अभिषेक टिकू अरोड़ा पूर्व मंत्री लियाकत अली प्रदेश सचिव मजाहिर राणा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य फैसल सलमानी चौधरी सलीम अख्तर जितेंद्र राणा बाबा फरहाद गाड़ा चौधरी अब्दुल गफूर सुदेश गुर्जर नवाब यादव अमित गुर्जर नितिन यादव पार्षद अहमद.मलिक,हशीन कुरैश किरण पाल राणा पार्षद फहाद सलीम महजीब खान शाहरुख खान काशिफ अल्वी मोहित सैनी राजेश सैनी  ओसामा गड़ा संदीप सैनी गौरव यादव  रागिब अली  सतनाम सिंह धर्मवीर खटाना जुमला सिंह रमेश पवार इरशाद सलमानी संदीप यादव चौधरी प्रीतम सिंह वीरेंद्र यादव सुरैया खान अमजद मोहम्मद शाहनवाज चंद मुस्तकीम राणा अमरीश चौटाला जिंदी गुर्जर इरफान अलीम डॉक्टर मंसूब इसरार प्रमुख विनोद जैन सहदेव गुर्जर हुकम सिंह आदि मौजूद रहे

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 मुख्यमंत्री.योगी आदित्यनाथ पहुंचे सरसावा एयरपोर्ट