Ticker

6/recent/ticker-posts

ग्लोकल विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस

ग्लोकल विश्वविद्यालय में आयोजित किया गया राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-ग्लोकल विश्वविद्यालय के अंतर्गत संचालित ग्लोकल यूनिवर्सिटी फार्मेसी कॉलेज और ग्लोकल स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज में माननीय कुलपति प्रोफेसर पी. के. भारती की प्रेरणा से राष्ट्रीय फार्मेसी शिक्षा दिवस का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का प्रारंभ माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती, मुख्य अतिथि डॉ. लोकेश धमीजा, प्रतिकुल्पति प्रोफेसर डॉ. एस.के. शर्मा, प्रतिकुलपति प्रोफेसर डॉ. पंकज कुमार मिश्रा, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे, डीन अकैडमिक अफेयर प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार व डीन फार्मेसी प्रोफेसर उमेश कुमार, निदेशक व्यवस्थापक श्री गुरदियाल कटियार के द्वारा दीप प्रज्जवलन से हुआ। कार्यक्रम ,”एन.ई.पी. के क्रियान्वयन हेतु अकादमिक सहभागिता एवं सहयोग" विषय पर केंद्रित था। कार्यक्रम में माननीय कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती  ने कहा की फार्मेसी का स्वास्थ्य से सापेक्षिक संबंध है अतः इसमें नवीन प्रयोग की बहुत संभावनाएं हैं और हम उन प्रयोगों के माध्यम से अपने समाज और राष्ट्र को स्वस्थ रखने में सक्षम हो सकते हैं। इसके  प्रारंभिक सत्र में प्रोफेसर प्रोफेसर पंकज कुमार मिश्रा  ने ज्ञानवर्धक भाषण देते हुए स्वास्थ्य संवर्धन में फार्मेसी की भूमिका स्पष्ट करते हुए इसमें नवीन शोध कार्यों पर बल दिया।

इस अवसर पर प्रयोगशाला में छात्रों नें अपने द्वारा बनाए गए मॉडल का भी प्रस्तुतीकरण किया। कार्यक्रम में प्रयोगशाला में व्यावहारिक प्रदर्शन भी किया गया जिसमें पूर्व-स्वरूपण, फॉर्म्युलेशन मूल्यांकन, और विभिन्न डोसेज रूपों की पैकेजिंग शामिल थी, जिसमें गोलियाँ, शर्बत, सस्पेंशन, इमलशन, क्रीम, साबुन, ट्रांसडर्मल पैच, और कैप्सूल्स शामिल थे, भारतीय फार्माकोपिया मानकों का पालन किया गया।इसके साथ ही प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व रंगोली प्रतियोगिता  का भी आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम का  नेतृत्व उत्कृष्ट शिक्षकों द्वारा किया गया था, जिनमें फार्मेसी के डीन प्रो0 उमेश कुमार, प्रो0  वर्षा देवा, प्रो0 अब्दुल हफीज, डॉ0 यश प्रताप, डॉ. सिराज अनवर, डॉ शमून अहमद सहयोगी  श्री अशोक कुमार सहित सभी सहायक प्रोफेसर सैयद बशारत, श्री ज़ैद चौधरी, श्री मोनिश खान, श्री मुहम्मद मुर्तज़ा, श्री मोहम्मद आसिफ, श्री जॉनी कुमार, श्री प्रभात ,श्री फिरोज आलम, और श्रीमती शैली राघव शामिल रहीं। इसके साथ ही कार्यक्रम में अन्य स्कूलों के डीन, प्राचार्य गण , प्रोफेसर्स ने सहभागिता की । अन्य विभागों से अंतर संबंधों को बढ़ावा देने के लिए नर्सिंग व पैरामेडिकल के भी छात्रों को इसमें सहभागिता का अवसर दिया गया। अंत में श्री मुहम्मद मुर्तज़ा ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

पुलिस ने साइबर अपराध करने वाले गिरोह के 7 जालसाज सदस्य को किया गिरफ्तार