Ticker

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी ने रामपुर मनिहारान क्षेत्र में अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों में हुए नुकसान तथा ई-खसरा पडताल का लिया जायजा

जिलाधिकारी ने रामपुर मनिहारान क्षेत्र में अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों में हुए नुकसान तथा ई-खसरा पडताल का लिया जायजा

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

सहारनपुर-जिलाधिकारी डाॅ0 दिनेश चन्द्र अतिवृष्टि एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों को हुए नुकसान एवं ई-खसरा पडताल का आंकलन करने के दृष्टिगत तहसील रामपुर मनिहारान के शिवदासपुर क्षेत्र में पंहुचे। 

जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि क्षतिग्रस्त फसलों का निष्पक्षता के साथ शत-प्रतिशत आंकलन कर शीघ्रता से पोर्टल पर फीड कराना सुनिश्चित किया जाए जिससे कृषकों को समय से मुआवजा दिलाया जा सके। उन्होने निर्देश दिए कि लेखपाल प्रतिदिन कम से कम 200 गाटा संख्या का सर्वे कर रियल टाइम खसरे की प्रक्रिया को गति देना सुनिश्चित करें। उन्होने उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान को निर्देशित किया कि ई-खसरा पडताल का कार्य तेजी से कराते हुए समय से पूर्ण कराएं। इसी के साथ जनपद के समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। डाॅ0 दिनेश चन्द्र ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी एवं माननीय मुख्यमंत्री जी के किसानों के हितों के दृष्टिगत रियल टाइम फसलों का सर्वे एवं क्षति का आंकलन करने हेतु ई-खसरा पडताल एक बहुत ही तकनीकि एवं डिजिटल प्रक्रिया है। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कृषकों से बात कर उनकी फसलों को हुए नुकसान की जानकारी ली। उन्होने कृषकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि फसलों में हुए नुकसान का नियमानुसार मुआवजा यथाशीघ्र दिलवाया जाएगा। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी रामपुर मनिहारान श्री मानवेन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल सहित ग्राम प्रधान एवं कृषक उपस्थित रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

 उत्तर प्रदेश राज्य स्तरीय ग्रेपलिंग प्रतियोगिता की मेजबानी करेगा सहारनपुर