Ticker

6/recent/ticker-posts

संत श्री आसाराम बापू की रिहाई की मांग को लेकर श्री योग वेदांत सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन

संत श्री आसाराम बापू की रिहाई की मांग को लेकर श्री योग वेदांत सेवा समिति ने सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- निर्दोष संत श्री आसाराम बापू को उनकी इच्छाअनुसार चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने व शीघ्रातिशीघ्र रिहाई की मांग को लेकर  श्री योग वेदांत सेवा समिति की महिलाओं ने कलेक्ट में प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा

श्री योग वेदांत सेवा समिति के प्रवक्ता ने ज्ञापन में मांग की गई की  श्री योग वेदांत सेवा समिति के प्रवक्ता आरोपों के तहत जोधपुर कारागार में रखे गये 86 वर्षीय संत आशारामजी बापू के स्वास्थ्य की स्थिति अत्यंत नाजुक है। जेल जाने से पूर्व 74 की उम्र में अतिव्यस्त जीवनशैली के बावजूद बापूजी को सिर्फ ट्राइजेमिनल न्यूराल्जिया व पीठ दर्द की तकलीफ थी आशारामजी बापू ने अपना सारा जीवन सनातन धर्म के प्रचार-प्रसार में, राष्ट्रोत्थान के लिये लगा दिया, उनके अनेक विध लोकहितकारी सेवाकार्यों के द्वारा किसी मत, पंथ, सम्प्रदाय के भेदभाव के बिना करोड़ों लोग लाभान्वित हुए हैं, फिर भी आज उनके स्वास्थ्य की इतनी गम्भीर स्थिति में उन्हें अनुकूल, उत्तम और त्वरित इलाज के लिए किसी प्रकार की राहत नहीं मिली है। बापूजी के केसों के तथ्यों और सबूतों को देखते हुए तो अनेक कानूनविदों का कहना है कि उन्हें निर्दोष छोड़ा जाना चाहिए। जबकि उन्हें स्वास्थ्य सुधार के लिए भी कोई राहत नहीं मिल पा रही है। श्री योग वेदान्त सेवा समिति एवं सभी साधक परिवार, नारी संगठन एवं कई हिन्दू संगठनों के द्वारा यह मांग की गई कि देश, धर्म, संस्कृति और समाज के सर्वांगीण उत्थान में पूज्य संत श्री आशारामजी बापू का बड़ा योगदान है अतः सरकार द्वारा पूज्य बापूजी को उनकी इच्छानुसार यथेच्छित स्थान पर यथानुकूल चिकित्सा पद्धति द्वारा उपचार हेतु शीघ्रातिशीघ्र राहत दी जानी चाहिए व उनके मानवाधिकारों की रक्षा करते हुए व 86 वर्षीय उम्र और वृद्धावस्था को देखते हुए उनकी शीघ्रातिशीघ्र ससम्मान रिहाई हेतु योग्य स्तर पर उचित कार्यवाही की जायें। ज्ञापन सौंपने वालों में श्री योग वेदांत सेवा समिति के पदाधिकारियों सहित अन्य कई साधकगण व प्रतिष्ठित नागरिक व सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता शामिल थे।




एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

नेशनल कैडेट जूडो चैम्पियनशिप के लिए सहारनपुर के तीन चैम्पियन बेटियां हुई रवाना