Ticker

6/recent/ticker-posts

उत्तर प्रदश माध्यामक शिक्षक सघ ने किया मंडलीय सम्मेलन व शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन

उत्तर प्रदश माध्यामक शिक्षक सघ ने किया मंडलीय सम्मेलन व शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-उत्तर प्रदश माध्यामक शिक्षक सघ जनपद तत्वाधान में आज नगर के भूतेश्वर इंटर कॉलेज में एक मंडलीय सम्मेलन व शैक्षिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश के माननीय अध्यक्ष चेतनारायण मुख्य अतिथि तथा महामंत्री रामबाबू शास्त्री विशिष्ट अतिथि के रूप मे सम्मेलन को संबोधित किया।

शिक्षक नेता रजनीश चौहान के नेतृत्व में जनपद के 211 लोगों ने आज सम्मेलन में अपने सदस्यता ग्रहण कर संघ की सदस्यता में शिक्षकों की आस्था को प्रकट किया। साथी शिक्षकों ने निर्णय किया कि प्रदेश का एकमात्र शिक्षक संगठन जो क्रांति शिक्षक संगठन है । उसीमें प्रदेश के शिक्षकों के हित सुरक्षित हैं। सम्मेलन को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चेतनारायण सिंह ने कहा की पुरानी पेंशन बहाली के लिए संघनिर्णयक संघर्ष करेगा। उन्होंने कहा कि जब दूसरे प्रदेशों में पुरानी पेंशन बहाल की जा सकती है तो | इस प्रदेश में क्यों नहीं? उन्होंने हवन किया कि जो नए अध्यापक हैं शिक्षक हैं। वह पुरानी पेंशन के अपने अधिकारों के लिए खड़े हो जाएं। संघ के प्रांतीय महामंत्री रामबाबू शास्त्री ने कहकि मात्र यही संगठन है जिसने संघर्ष के बल पर पिछले 10 वर्षों में अनेक उपलब्धियां प्राप्त की। सम्मेलन में श्रीमती सुलेखा जैन, स्वराज पाल दुहुन, सोम प्रकाश शर्मा ,डॉक्टर केके वर्मा ,भूपेंद्र पुंडीर, अनिल कमार, संजय शर्मा ,रिशिपाल,ऋषिपाल पन्नालाल ,शिव कुमार राज किशोर यादव, अजीत कुमार, प्रवीण चौधरी ,श्रीमती अनीता रानी, श्रीमती दशरथ सिंह. प्रदीप कुमार अजीत पटेल ,नेत्रपाल सिंह आदि



एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

थाना समाधान दिवस में पहुंची तीन शिकायत