ग्लोकल् विश्वविद्यालय के रोजगार मेले में छात्र-छात्राओं को मिली नौकरी, खुशी से खिले चेहरे
रिपोर्ट-अमान उल्ला खान
ग्लोकल विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल और सेवायोजन कार्यालय की ओर से विश्वविद्यालय परिसर में शनिवार को लगे रोजगार मेले में कुलपति प्रोफेसर डॉ. पी. के. भारती ने चयनीय अभ्यर्थियों को बधाइ देते हुए बताया कि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाली 15 निजी कंपनियों के प्रतिनिधियों ने अभ्यर्थियों का साक्षात्कार लिया। इसमें टेक महिंद्रा, मेदांता, पेटीएम, एमक्यूएएस, ईबिक्स कैश, प्लैनेट स्पार्क, सिद्धि इन्फोनेट इंडिया, हाइक ई.डी.यु, आई.डी.एस, कंसेंट्रिक्स, पनाकिया स्मार्ट सोल्यूशन, कॉलेबोरा जैसी विभिन्न कंपनियों नें छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट कर नौकरियां प्रदान की। रोजगार मेले के प्रभारी एवं ग्लोकल् विश्वविद्यालय के प्लेसमेंट सेल और सेवायोजन कार्यालय के निदेशक श्री सुनील कुमार ने बताया कि इस रोजगार मेले में ग्लोकल् विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं सहित इक्फ़ाई विश्वविद्यालय, देहरादून माँ शाकुम्भरी देवी यूनिवर्सिटी, सहारनपुर सहित विभिन्न 40 शैक्षिक संस्थानों के 811 छात्र- छात्राओं नें पंजीकरण किया था l विश्वविद्यालय के दस स्थानों पर साक्षात्कार हुए, जिसमें 35 अभ्यर्थियों को नौकरी मिली है और 46 छात्र-छात्राओं को दूसरे राउंड के इंटरव्यु के लिए भी चयनित किया गया है । इस रोजगार मेले में 2.80 लाख रुपये से लेकर 7.50 लाख रुपये तक के वार्षिक पैकेज पर छात्र-छात्राओं को नौकरी मिली।
ग्लोकल् विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग और प्लेसमेंट ऑफिसर मोहम्मद् वसीम नें बताया कि आगामी अप्रैल माह में भी इस तरह के रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा जिनमे बड़ी-बड़ी दवा कंपनी, होटल और रेस्टोरेंट, टेलीकॉम कंपनी, निजी बैंक, पब्लिकेशन संस्थान समेत अन्य कंपनियां छात्र-छात्राओं का कैंपस प्लेसमेंट करेंगी l इस अवसर पर ग्लोकल् यूनिवर्सिटी के प्रतिकुल्पति प्रोफेसर डॉ. एस.के. शर्मा, प्रतिकुल्पति प्रोफेसर डॉ. पी.के. मिश्रा, कुलसचिव प्रोफेसर डॉ. एस.पी. पाण्डे, एवं डीन अकैडमिक अफेयर प्रोफेसर डॉ. प्रमोद कुमार ने चयनित अभ्यर्थियों को बधाइयाँ एवं शुभकामनाएं दी lइस अवसर पर ट्रेनिंग और प्लेसमेंट कमिटी के फैकेल्टी कोडिनेटर डॉ. नसरीन मुशीर्, गौतम, हैदर गौरी, नावेद उल हक, सुफियान मिर्जा, फिरोज अली, रफत उस्मानी, सिमरना, अरबाज़ खान, प्रांजल बंसल सहित समस्त विधार्थी कोडिनेटर मौजूद रहे l
0 टिप्पणियाँ