Ticker

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर महिलाओं को किया सम्मानित

अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर महिलाओं को किया सम्मानित

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर- अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस' के अवसर पर कलैक्ट्रेट नवनी सभागार, में जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता में कार्यक्रम "अनन्ता" का आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ श्री डॉ० दिनेश चन्द्र, जिलाधिकारी, सहारनपुर, श्री सुमित राजेश महाजन, मुख्य विकास अधिकारी, सहारनपुर, श्रीमती अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) तथा श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहारनपुर द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करते हुए किया गया तथा कार्यक्रम की, अध्यक्षता श्री मांगेराम चौधरी, मा० अध्यक्ष, जिला पंचायत, सहारनपुर व मा० विधायक श्री देवेन्द्र निम, विधान सभा रामपुर मनिहारन द्वारा की गयी।

कार्यक्रम "अनन्ता" के अंतर्गत समाज के विभिन्न क्षेत्रों यथा-शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार आदि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली तथा विशेष पहचान बनाने वाली 50 महिलाओं जिनमें से बालिका प्राची को एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल प्राप्त करने पर, बालिका काजल व वंशिका को एथेलेटिक्स में तथा बालिका प्रगति गुप्ता को बेडमिंटन में तथा पुलिस महिला आरक्षी रूबी तोमर, रिंकी, शिल्पा रानी, सरिता व रितिका को एवं प्रो० डॉ० रीनू जैन, डॉ० रूबि व प्रो0 नीतू यादव को उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। जिलाधिकारी, सहारनपुर द्वारा महिलाओं व बालिकाओं के अधिकारों को सुरक्षित करने के सम्बन्ध में अधिनियमों की जानकारी प्रदान करते हुए उन्हें स्वावलम्बी बनाने हेतु जागरूक किया गया तथा सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार लाभार्थीपरक योजनाओं के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। मुख्य विकास अधिकारी महोदय द्वारा भी महिलाओं को जागरूकत करते हुए विभिन्न प्रकार की योजनाओं के विषय में बताया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए श्री अभिषेक कुमार पाण्डेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी, सहारनपुर द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व सहायता हेतु संचालित विभिन्न अधिनियमों व मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोविड, मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, सामान्य तथा विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों यथा-1090 पुलिस हेल्प लाइन, 1098 चाइल्ड लाइन तथा 181 - महिला हेल्पलाइन नम्बरों में सम्पर्क करने हेतु सखी वन स्टॉप सेन्टर के विषय में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की गयी ।अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेगा ईंवेन्ट “अनन्ता” के तहत राजकीय पश्चातवर्ती देखरेख संगठन (महिला), फतेहपुर, सहारनपुर, बालगृह (बालिका), पुष्पांजलि विहार, जनता रोड, सहारनपुर तथा सखी - वन स्टॉप सेन्टर, सहारनुपर द्वारा जिला चिकित्सालय, सहारनपुर में भी कार्यक्रम आयोजित करते हुए महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं / बालिकाओं को सम्मानित कर महिला अधिकारों के विषय में जागरूक किया गया।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

शराब के शौकीनों के लिए खुशखबरी तीन दिन दुकान रात 11:00 बजे तक खुलने के आदेश