Ticker

6/recent/ticker-posts

बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लगभग सवा लाख रुपए की नगदी व जेवर ले उड़े चोर

बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर लगभग सवा लाख रुपए की नगदी व जेवर ले उड़े चोर

रिपोर्ट -डॉ0 ताहिर मलिक 

रामपुर मनिहारान-नगर में चोर बुलंद हौसले के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम और पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।लेकिन पुलिस बदमाशों को पकड़ने और चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में नाकाम साबित हो रही है।पुलिस के रात्रि गश्त पर भी सवालिया निशान लग रहा है।

शुक्रवार की रात को पीर बनी कॉलोनी निवासी इमरान पुत्र शफीक के बंद पड़े मकान का ताला तोड़कर चोर लगभग सवा लाख रुपए की नगदी व बेटियों के विवाह के लिए रखा जेवर उड़ा ले गए। पीड़ित परिवार ने बताया कि पूरा परिवार मकान बंद कर एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए हुए थे। शनिवार की सुबह घर का ताला टूटा हुआ देखकर पड़ोसियों ने उन्हें फोन पर घटना की सूचना दी। पीड़ित के अनुसार जेवर सहित चार लाख का नुकसान हुआ है। सूचना पर कस्बा इंचार्ज अरविंद कुमार मौके पर पहुंचे व घटना की जानकारी कर जांच की। दो दिन पूर्व कस्बे के मौहल्ला कायस्तान शिव मंदिर से दुर्गा मां की मूर्ति के ऊपर लगा लगभग 250 ग्राम चांदी का एक छत्र चोरी कर लिया गया। इससे पूर्व देवबंद रोड प्रधानमंत्री औषधि केंद्र व एक परचून की दुकान का शटर फाड़ कर नगदी चोरी कर ली गयी। इसके अलावा देवबंद रोड बालाजी मंदिर से करीब दस दिन पूर्व पीतल के दो घंटे चुरा ले गए। पुलिस अभी तक एक भी घटना का खुलासा कर पाने में कामयाब न हो पायी । कोतवाली प्रभारी नरेंद्र शर्मा ने बताया कि चोरों की पकड़ के लिए टीम गठित कर दी गई है।अति शीघ्र घटनाओं का खुलासा किया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर मेधावियों को सम्मानित किया