Ticker

6/recent/ticker-posts

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम-वीवीपैट के भौतिकीय पृथक्करण का हुआ कार्य

राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में ईवीएम-वीवीपैट के भौतिकीय पृथक्करण का हुआ कार्य 

रिपोर्ट-अमान उल्ला खान

सहारनपुर-जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष एवं पारदर्शी रूप से संपन्न कराने के लिए जिला निर्वाचन कार्यालय में प्रथम रेण्डमाईजेशन के उपरान्त स्ट्रांग रूम खोलकर विधानसभा क्षेत्रवार ईवीएम-वीवीपैट के भौतिकीय पृथक्करण का कार्य किया गया। 

इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों और कर्मचारियों को ईवीएम की छंटाई के कार्य के लिए आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने चल रहे प्रशिक्षण में जाकर कार्मिकों को प्रशिक्षण भी दिया इस दौरान उन्होंने तकनीकी बारीकियों के अपने अनुभव भी साझा किए।डॉ0 दिनेश चन्द्र ने बताया कि इस प्रक्रिया से पहले बुधवार को सभी विधानसभा क्षेत्र के लिए ईवीएम-वीवीपैट मशीनों का चिह्नीकरण कर लिया गया था। उन्होंने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदान प्रक्रिया को पूर्ण रूप से पारदर्शी एवं निष्पक्षता से कराने के लिए रेंडमाईजेशन एवं भौतिकीय पृथक्करण किया गया है। इस दौरान राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा जिला प्रशासन की ओर से किये गये कार्यों पर संतोष व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कांग्रेस मुजफ्फर अली, जिलाध्यक्ष अपना दल श्री राजकुमार पंवार, बसपा से अनिल धारिया, रजनीश कुमार बंधु, सपा से विपिन जैन, अब्दुल गफूर, गुलफाम अंसारी, परवेज हसन, भाजपा से योग चुग, बिजेन्द्र सिंह, अपना दल से अजीम मलिक, शहजाद अहमद अंसारी, हमजा रहमान सहित राव दाउद, अशोक जैन एवं अन्य राजनैतिक दलों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

संगठन की उम्मीदों पर खरा उतरूंगा - मोहित पंडित अहमदपुर