मैजिक डांस अकादमी ने निशुल्क योग वर्कशाप का किया आयोजन
रिपोर्ट-राकेश अरोरा
मुजफ्फरनगर- मैजिक डांस अकादमी ने निशुल्क योग वर्क शाप लगाई योग प्रशिक्षक मुकुल दुआ सर्टिफाइड पतंजलि योगपीठ हरिद्वार के कुशल निर्देशन में निशुल्क योगासन प्राणायाम ध्यान योग का प्रशिक्षण दिया गया तथा अनेक बीमारियों का योग के द्वारा उपचार बताया गया
योग वर्कशॉप की सफलता पर अरोरा अंडरगारमेंट कॉस्मेटिक भगत सिंह रोड मीना बाजार मार्केट मुजफ्फरनगर के संचालक राकेश अरोरा व मुनीश अरोरा व समस्त स्टाफ ने योग प्रशिक्षक मुकुल दुआ ,डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा को बधाई दी वही श्री राधा कृष्ण वेलफेयर ट्रस्ट रजिस्टर दिव्यांगों को समर्पित संस्था के सभी अधिकारियों पदाधिकारी व सदस्यों ने भी योग वर्कशॉप की सफलता पर बधाई दी , डांस कोरियोग्राफर मोहन अरोरा प्रशिक्षित श्यामक डाबर इंटरनेशनल डांस केंद्र मुंबई ने जानकारी देते बताया कि समय-समय पर निशुल्क योग वर्कशॉप मैजिक डांस एकेडमी पर लगाई जाती रहेगी व सभी को शारीरिक मानसिक आध्यात्मिक स्वास्थ्य लाभ मिल सके तनाव दूर करने के लिए ध्यान योग का कार्यक्रम भी कराया जाएगा
0 टिप्पणियाँ